● प्रस्तावित रेड क्रॉस सोसाइटी की बैठक में लिए गए कई निर्णय
● उपायुक्त ने रक्तदान शिविर एवं स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित कराने हेतु किया निदेशित
आज दिनांक- 26 दिसम्बर 2024 को प्रस्तावित रेडक्रॉस सोसाइटी की बैठक उपायुक्त -सह- अध्यक्ष रेड क्रॉस सोसाइटी जिला इकाई गढ़वा शेखर जमुआर के अध्यक्षता में संपन्न की गई। सर्वप्रथम पूर्व में आयोजित बैठक के विन्दुओं की समीक्षा की गई, तत्पश्चात आज के आहूत बैठक के विभिन्न विन्दुओं (एजेन्डा) पर चर्चा करते हुए उपायुक्त श्री जमुआर द्वारा आवश्यक निदेश दिए गयें।
रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा आयोजित आज के बैठक का मुख्य एजेंडा अगले तीन महीनों में किए जाने वाले गतिविधियों पर विचार, एम्बुलेन्स का परिचालन एवं इसके लिए एक सब कमिटी का गठन, उपायुक्त नामित भारतीय स्टेट बैंक में निष्क्रीय बचत खाता को बन्द करने हेतु अनुमोदन, प्रत्येक रविवार को वयोवृद्ध व्यक्तियों के लिए स्वास्थ्य जाँच, सदस्यों की संख्या में वृद्धि एवं सब डिस्ट्रिक्ट ब्रांच नगर ऊंटारी को सक्रिय करना आदि था।
बैठक के दौरान उपायुक्त श्री जमुआर द्वारा भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी जिला इकाई गढ़वा के बैनर तले गढ़वा जिले के विभिन्न प्रखंडो में रक्तदान शिविर व स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित कराने का निदेश संबंधित पदाधिकारियों एवं सदस्यों को दिया गया। बैठक में निर्णय लिया गया कि जिले के अनुमंडल गढ़वा, रंका व नगर उंटारी के प्रखंडों में रक्तदान व स्वास्थ्य जांच हेतु शिविर आयोजित कराएं। साथ ही जिला प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराए गए कंबल वितरण आदि करने हेतु भी निदेशित किया गया। सब डिस्ट्रिक्ट ब्रांच नगर ऊंटारी को सक्रिय करने का निर्णय लिया गया एवं उपायुक्त नामित भारतीय स्टेट बैंक में निष्क्रीय बचत खाता को बन्द करते हुए नए अकाउंट में मर्ज करने की बात कही गई।
उक्त बैठक में डॉक्टर मुरली प्रसाद गुप्ता, डॉक्टर यासीन अंसारी, हेल्थ चेयरमैन डॉक्टर पतंजलि केसरी, डॉक्टर असज़द अंसारी, अलखनाथ पांडे, दयाशंकर गुप्ता, बृजमोहन प्रसाद, नंदकुमार गुप्ता, उमेश कश्यप, रामनारायण प्रसाद एवं सुजीत अग्रवाल समेत अन्य लोग उपस्थित थे।