भवनाथपुर : भवनाथपुर थाना क्षेत्र के शिव मंदिर के पास शुक्रवार को एक अनियंत्रित रॉयल बस ने सड़क किनारे खड़े तीन ठेलों को टक्कर मार दी, जिससे मौके पर अफरातफरी मच गई। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन तीन ठेला मालिकों को करीब 50 हजार रुपये का नुकसान हुआ।
घटना का कारण
रॉयल बस के एजेंट नवल सिंह और ड्राइवर विष्णु के बीच किराया वसूली को लेकर विवाद हो गया। बताया गया कि नवल सिंह ने अपने भतीजे को फोन किया, जिसके बाद तीन अन्य लड़कों के साथ मिलकर ड्राइवर के साथ मारपीट शुरू कर दी। इसी दौरान चालू बस अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे खड़े अवधेश मधेशिया, रिंकू कुशवाहा, और प्रवीण कुमार के ठेलों को जोरदार टक्कर मार दी।
अफरा-तफरी और भगदड़
बस अनियंत्रित होकर बाजार की ओर दौड़ने लगी, जिससे सड़क पर चल रहे लोगों में भगदड़ मच गई। दर्जनों लोग बाल-बाल बच गए। घटना के बाद ड्राइवर बस छोड़कर मौके से फरार हो गया।
सड़क जाम और पुलिस की कार्रवाई
हादसे के कारण लगभग 45 मिनट तक सड़क पर जाम की स्थिति बनी रही। भवनाथपुर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बस को हटवाया और जाम समाप्त कराया। समाचार लिखे जाने तक किसी भी पक्ष की ओर से थाने में शिकायत दर्ज नहीं की गई थी।
नुकसान का आकलन
ठेला मालिकों के अनुसार, गुपचुप और मोमोज के तीन ठेलों को मिली-जुली क्षति करीब 50 हजार रुपये आंकी गई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।