भवनाथपुर : कड़ाके की ठंड के बावजूद भवनाथपुर विस्थापित संघर्ष समिति का अनिश्चितकालीन धरना चौथे दिन भी सेल के एडीएम कार्यालय के पास जारी है। समिति ने अपनी आठ सूत्रीय मांगों को लेकर प्लांट कटिंग पर तत्काल रोक लगाने और ऑक्शन रद्द करने की मांग की है।
धरने के दौरान बीती रात समाजसेवी दीपक प्रताप देव ने स्थल पर पहुंचकर प्रदर्शनकारियों से बातचीत की। उन्होंने समिति की मांगों को जायज बताते हुए सेल द्वारा की जा रही कटिंग के खिलाफ कड़ा रुख अपनाने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा, "मैं शुक्रवार से आपके साथ धरने पर बैठूंगा और कटिंग के सामान को बाहर नहीं जाने दूंगा।"
समिति के संरक्षण सुशील चौबे ने कहा, "ठंड के बावजूद हम अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे हैं, लेकिन प्रशासन का कोई अधिकारी अब तक धरना स्थल पर नहीं पहुंचा।
उन्होंने आरोप लगाया कि सेल प्रबंधन असामाजिक तत्वों के जरिए प्रदर्शनकारियों को डराने और झूठे मुकदमों में फंसाने की कोशिश कर रहा है। चौबे ने कहा कि इस बार संघर्ष आर-पार का होगा।
धरना स्थल पर विस्थापित संघर्ष समिति के अध्यक्ष वीरेंद्र साह समेत अन्य प्रमुख सदस्य व ग्रामीण भी उपस्थित थे।