गढ़वा : महामना परिवार झारखण्ड द्वारा भारतरत्न महामना पंडित मदन मोहन मालवीय जी की 164वीं जयंती के शुभ अवसर पर जयंती समारोह सह पुरातन छात्र समागम-2024 का आयोजन गढ़वा में पहली बार आज पूर्वाह्न 10 बजे से बंधन मैरेज हॉल नवादा मोड़, गढ़वा में होने जा रहा है।