गढ़वा : स्थानीय जीएन कॉन्वेंट स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन उत्साहपूर्ण माहौल में किया गया। प्रदर्शनी में छात्र-छात्राओं ने विज्ञान के प्रति अपनी रुचि और रचनात्मकता का शानदार प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का उद्घाटन विद्यालय के निदेशक मदन केशरी और उपप्राचार्य बसंत ठाकुर ने दीप प्रज्वलन और मां सरस्वती के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर किया।
छात्र-छात्राओं ने रोड सेफ्टी, पर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षण, स्मार्ट सिटी, फायर सेफ्टी, सोलर हीटर, सोलर लाइट, भूकंप रोधी मशीन, ज्वालामुखी प्रदर्शन, स्वच्छ और स्मार्ट विलेज, चंद्रयान मॉडल, रामानुजन फॉर्मूला और अन्य वैज्ञानिक मॉडलों का प्रदर्शन कर सभी को चकित कर दिया।
विद्यालय के निदेशक मदन केशरी ने कहा कि विज्ञान जीवन का आधार बन चुका है। इसके सदुपयोग ने जीवन को सरल और सुविधाजनक बनाया है, लेकिन दुरुपयोग से नई समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं। उन्होंने कहा कि बच्चों को वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित करने के लिए ऐसे आयोजन महत्वपूर्ण हैं।
उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना
प्रदर्शनी में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले बाल वैज्ञानिकों को शिक्षकों ने बधाई दी। मंच संचालन नीरा शर्मा ने किया, जबकि स्वागत भाषण उपप्राचार्य और धन्यवाद ज्ञापन वरिष्ठ शिक्षक कृष्णा कुमार ने दिया। कार्यक्रम में नवम वर्ग की छात्राओं ने स्वागत गान प्रस्तुत किया।