गढ़वा : ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में छह दिनों तक चलने वाला शॉपकीपर प्रशिक्षण कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। समापन समारोह के दौरान संस्था के निदेशक इंदु भूषण लाल ने सभी प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए।
इस अवसर पर निदेशक इंदु भूषण लाल ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रशिक्षण के दौरान उन्हें स्वरोजगार को बेहतर तरीके से संचालित करने, ग्राहक और दुकानदार के बीच बेहतर संबंध स्थापित करने, और आधुनिक समय में ऑनलाइन लेनदेन की जानकारी प्रदान की गई। उन्होंने सभी प्रतिभागियों से आग्रह किया कि वे शीघ्र ही स्वरोजगार शुरू कर आत्मनिर्भर बनें।
संकाय सदस्य मिथिलेश कुमार सिंह ने भी प्रतिभागियों को प्रेरित करते हुए कहा कि इस प्रशिक्षण के माध्यम से वे अपने व्यवसाय को प्रभावी ढंग से संचालित कर आत्मनिर्भर बन सकते हैं।
समारोह में रुस्तम अली, अभिषेक कुमार तिवारी, सुरेंद्र कुमार रवि, प्रेम कुमार, और प्रदुमन सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।