भवनाथपुर : झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के प्रखंड कार्यालय में सोमवार को जिला उपाध्यक्ष लल्लू राम ने प्रेसवार्ता कर भाजपा नेता लक्ष्मण राम द्वारा क्रशर प्लांट के ऑक्शन और कटिंग को लेकर विधायक अनंत प्रताप देव पर लगाए गए आरोपों को निराधार और बेबुनियाद बताया।
लल्लू राम ने कहा कि भानु प्रताप शाही के मंत्रित्वकाल के दौरान सेल के प्लांट में लगी बड़ी-बड़ी मशीनों को ऑक्शन के जरिए बेचने का काम किया गया था। वर्तमान में हो रहा ऑक्शन भी पूर्व विधायक भानु प्रताप शाही के कार्यकाल में ही पारित हुआ था। उन्होंने बताया कि वर्तमान विधायक अनंत प्रताप देव ने उपायुक्त को पत्र लिखकर क्रशिंग प्लांट की कटिंग पर तत्काल रोक लगाने की मांग की है।
उन्होंने कहा कि विधायक अनंत प्रताप देव क्षेत्र के युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए पॉवर प्लांट लगवाने जैसी महत्वपूर्ण मांग को लेकर लगातार प्रयासरत हैं। लेकिन यह प्रयास भाजपा नेताओं को नागवार गुजर रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा नेता एक साजिश के तहत विधायक को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं।
प्रेसवार्ता के दौरान झामुमो के सचिव बिनोद सिंह, दीपक वर्मा, प्यारे मोहम्मद अंसारी, दिलीप चौबे और गोपाल सिंह सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।