भवनाथपुर : भवनाथपुर (गढ़वा) स्थित पंडरिया पंचायत के सरैया घूरघूटी मैदान में मंगलवार को विस्थापित संघर्ष समिति की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता समिति के संरक्षक सुशील चौबे ने की, जिसमें कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई।
बैठक के बाद समिति के अध्यक्ष वीरेंद्र साह और संरक्षक सुशील चौबे ने सेल के एडीएम कार्यालय जाकर सेल डीजीएम एसयू मेदा से वार्ता की। उन्होंने क्रेशर प्लांट की हो रही कटिंग को तत्काल रोकने की मांग रखी। इस पर सेल डीजीएम ने विस्थापित संघर्ष समिति के सदस्यों को आश्वासन दिया कि उनकी मांगों को उच्चाधिकारियों तक पहुंचाया जाएगा।
वार्ता के बाद समिति ने निर्णय लिया कि 18 दिसंबर से सेल एडीएम गेट के पास धरना-प्रदर्शन किया जाएगा।
बैठक में निर्णय लिया गया कि विस्थापितों और रैयतों को जागरूक किया जाएगा तथा जब तक सेल द्वारा पूर्व में किए गए वादों को पूरा नहीं किया जाता, तब तक क्रेशर प्लांट कटिंग सहित किसी नए कार्य को शुरू नहीं होने दिया जाएगा।
बैठक में प्रमुख रूप से सेल अधिकारी बुलू दिग्गल, भगवान पानी ग्राही, सिंदुरिया पंचायत के मुखिया नंदलाल पाठक, रामविजय साह, नागेंद्र बैठा, ददुली साह, घनश्याम शुक्ला, धर्मेंद्र कुमार साह, मोहन साह, शोभनाथ साह, दिलीप चौबे, लखन बियार, संतोष दुबे, सुभाष गुप्ता, बिहार साह, गया राम सहित कई लोग मौजूद रहे।