गढ़वा : गढ़वा के रमूना स्थित करणपुरा में धान अधिग्रहण केंद्र का शुभारंभ भवनाथपुर विधायक आनंद प्रताप देव के द्वारा फीता काटकर किया गया। इस मौके पर विधायक आनंद प्रताप देव ने कहा कि सरकारी दर पर धान की खरीदारी शुरू होने से किसानों को काफी सहूलियत होगी। उन्होंने किसानों से अपील करते हुए कहा कि वे बिचौलियों के माध्यम से या खुले बाजार में औने-पौने दाम पर धान न बेचें। किसान धान अधिग्रहण केंद्र पर अपनी उपज बेचकर सरकार की योजनाओं का सीधा लाभ उठा सकते हैं।
इस अवसर पर पैक्स अध्यक्ष हरेंद्र कुमार यादव ने जानकारी दी कि धान की खरीदारी के लिए प्रखंड के किसानों का पंजीकरण किया जा रहा है और उन्हें इसकी सूचना भी दी जा रही है ताकि वे आसानी से धान बेच सकें।
कार्यक्रम के मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में ताहिर अंसारी सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।