गढ़वा : भाजपा नगर मंडल गढ़वा ने गढ़वा उपायुक्त के नाम उपविकास आयुक्त को ज्ञापन सौंपते हुए चिनिया रोड पर हो रहे अतिक्रमण हटाने और रोड चौड़ीकरण में जिला प्रशासन की नीतियों पर कड़ा ऐतराज जताया है। मंडल का कहना है कि प्रशासन के द्वारा गलत तरीके से रोड मापी कर सैकड़ों घर तोड़े जा रहे हैं, जबकि पूर्व मंत्री मिथलेश ठाकुर के समर्थकों के घरों को बचाने का प्रयास हो रहा है। भाजपा ने आरोप लगाया कि जिनके मकान तोड़े जा रहे हैं, उन्हें मुआवजा तक नहीं दिया जा रहा, जबकि वे 30-40 वर्षों से उन मकानों में रह रहे हैं।
भाजपा नेताओं ने कहा कि मकान तोड़ने के बाद पीड़ितों को बालू तक उपलब्ध नहीं कराया जा रहा, जिससे वे मोटी रकम देकर बालू खरीदने को मजबूर हो रहे हैं।
जिला प्रशासन से मांग की गई है कि जिनके मकान तोड़े जा रहे हैं, उनका उचित मूल्यांकन कर उन्हें मुआवजा दिया जाए, ताकि वे अपने मकान फिर से बना सकें। भाजपा ने इसे गरीबों के साथ अन्याय करार देते हुए कहा कि पूर्व मंत्री मिथलेश ठाकुर अपने आवास के लिए सड़क चौड़ीकरण करा रहे हैं, जबकि केंद्र सरकार के द्वारा बाईपास रोड का निर्माण पहले ही किया जा चुका है।

भाजपा ने आरोप लगाया कि निजी स्वार्थ के चलते गरीबों और फुटपाथ दुकानदारों को विस्थापित कर उनकी दुकानों को तोड़ा जा रहा है। यह सरकार गरीब विरोधी है और लगातार आम जनता को परेशान करने का काम कर रही है। पूर्व मंत्री मिथलेश ठाकुर पर विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद तिलमिलाहट में जिला प्रशासन पर दबाव बनाकर जनता को परेशान करने का आरोप लगाया गया।
भाजपा नगर मंडल ने जिला प्रशासन से गरीबों के पुनर्वास और मुआवजे की मांग करते हुए कार्रवाई की अपील की। मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष उमेश कश्यप, विवेकानंद तिवारी, महामंत्री देवेंद्र गुप्ता, राकेश शंकर गुप्ता, उपाध्यक्ष बंधु राम, संतोष कश्यप, विशाल गुप्ता, मनोज महतो, जयंत पांडे, विकास तिवारी सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।