गढ़वा : गढ़वा शहर में सड़क किनारे किए गए अतिक्रमण को नगर परिषद ने हटाने की कार्रवाई की। इस अभियान के तहत ब्लॉक चौक रोड से चिनिया मोड़ तक अतिक्रमण मुक्त कराया गया। कार्रवाई के दौरान सड़क के किनारे लगाए गए सब्जी दुकानों, फल दुकानों, होटलों, ठेले-खोमचों और अन्य अस्थायी दुकानों को बुलडोजर की मदद से तोड़ा गया।
अधिकारियों ने बताया कि शहर में जाम की समस्या और अन्य असुविधाओं को ध्यान में रखते हुए यह कार्रवाई जिला के आला अधिकारियों के आदेश पर की गई। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि लोग दोबारा अतिक्रमण करते हैं, तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी और जुर्माना भी वसूला जाएगा।