चिनियां (गढ़वा) : चिनियां थाना प्रभारी वीरेंद्र कुमार हांसदा द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी अभियान के तहत चिनियां थाना क्षेत्र के रणपुरा गांव के बस्ती से बिक्री करने के लिए ले जा रहे 22 पशुओं को जब्त कर, मौके से 3 पशु तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। थाना प्रभारी वीरेंद्र हांसदा ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पशु तस्करों को गिरफ्तार किया गया है व 22 पशुओं को जब्त कर रणपुरा गांव के ग्रामीणों के बीच जिम्मेनामा पर दिया गया है।
गिरफ्तार रंका थाना क्षेत्र के सभी तीनों दूधवल गांव निवासी शहाबुद्दीन अंसारी, नबु अंसारी, इसरार अंसारी को पशु क्रूरता अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेजा गया। उन्होंने बताया कि इस तरह के पशु तस्कर लोगों के विरोध करवाई किया जाएगा।
इस अभियान में शामिल थाना प्रभारी वीरेंद्र हांसदा, पुअनी रणविजय सिंह सहित पुलिस के जवान शामिल थे।