रमकंडा : प्रखंड मुख्यालय स्थित झामुमो कार्यालय में बुधवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा प्रखंड इकाई की बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य रूप से झामुमो के केंद्रीय सचिव सह प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष राजकिशोर यादव, 20 सूत्री उपाध्यक्ष श्रवण प्रसाद कमलापुरी, युवा प्रखंड अध्यक्ष इम्तियाज अहमद के अलावे जेएमएम का बूथ, गांव, पंचायत व प्रखंड कमिटी के सभी कार्यकर्ता उपस्थित थे।
मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए झामुमो के केंद्रीय सदस्य राजकिशोर यादव ने कहा कि आसन्न विधानसभा चुनाव की तैयारी में हम सबों को अभी से लगने की जरूरत है। सभी कार्यकर्ता आपसी समन्वय बनाकर और संगठन की मजबूती के लिए निरंतर कार्य करें। वहीं उन्होंने कहा कि जिस पंचायत व गांव में बूथ कमिटी का गठन नहीं हुआ है वहां सभी जेएमएम के सिपाही तन-मन के साथ कमिटी का पुनर्गठन करने का काम करें।
उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में जिस बूथ पर उनकी पार्टी व इंडिया गठबंधन के दल को कम वोट मिला है, वैसे बूथों को चिन्हित कर एक मजबूत बूथ कमिटी का निर्माण करने का काम करें।
वहीं उपाध्यक्ष श्रवण प्रसाद ने कहा कि झामुमो का एक-एक कार्यकर्ता अपने क्षेत्र में जाकर राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी लोगों को देने का काम करें। साथ ही सरकारी योजनाओं से वंचित लोगों को जल्द से जल्द सरकारी योजनाओं से जोड़कर लाभ दिलाने का काम करें।