गढ़वा : सोशल वर्कर संस्था के तत्वाधान में रंका मोड़ स्थित संकट मोचन मंदिर के समीप मंगलवार को भंडारा का आयोजन किया गया। भंडारे में प्रसाद स्वरूप पूड़ी, सब्जी, बुंदिया और रसगुल्ला का वितरण किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवी प्रीतम (अनु) जायसवाल ने अपने जन्मदिन के उपलक्ष्य पर संस्था के साप्ताहिक भंडारा में सहयोग किया। प्रीतम जायसवाल ने कहा कि 'फूड फॉर हंगर' अभियान जरूरतमंदों के लिए वरदान साबित हो रहा है और यह सबसे सुंदर कार्य है। उन्होंने शहर के लोगों से अपील की कि इस पुण्य कार्य में हिस्सा लें और जरूरतमंदों की सेवा करें।
संस्था के संचालक आकाश केशरी ने बताया कि यह संस्था का 34वां साप्ताहिक भंडारा था, जो सफल रहा।
प्रीतम जायसवाल, रवि केशरी, चंदन केशरी और दीपक ने भी भंडारा में सहयोग किया। आकाश केशरी ने कहा कि शहर के समाजसेवी, दुकानदार, महिलाएं और युवा सभी लोग संस्था के भंडारा में रुचि दिखा रहे हैं और अपने विशेष दिनों को और विशेष बनाने के लिए साथ और सहयोग दे रहे हैं। भंडारा में लोगों की सेवा करके सभी को काफी सुकून मिलता है।
इस अवसर पर संस्था के सदस्य शुभम केशरी, अनमोल कश्यप, उमंग सोनी, शुभम गुप्ता, कन्न्हैया कुमार, लकी मधेसिया, अमन कश्यप, सत्यम कश्यप और मीडिया प्रभारी अंशु कांस्यकार भी उपस्थित थे।