भवनाथपुर : भवनाथपुर जिला परिषद सदस्य रंजनी शर्मा ने डीसी एवं डीडीसी को पत्र प्रेषित कर जिला परिषद बोर्ड की बैठक में सभी विभागां के पदाधिकारियों को शामिल होने के लिए आदेश निर्गत करने का आग्रह की है।
सौंपे गये आवेदन में श्रीमती शर्मा ने कहा है कि जिला परिषद बोर्ड की बैठक में पारित किये गये किसी भी प्रकार के प्रस्ताव का निष्पादन नहीं हो पा रहा है। साथ ही विभाग द्वारा बैठक में पारित प्रस्ताव का अनुपालन भी नहीं किया जाता है। जिससे जिला परिषद सदस्यगण अपमानित महसूस करते हैं।
श्रीमती शर्मा ने उपायुक्त को बैठक की तिथि निर्धारित करते हुए सभी विभागां के पदाधिकारियां को बोर्ड की बैठक में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने का आदेश निर्गत करने की मांग की है।