केतार : प्रखंड अंतर्गत राज्यकीय मध्य विद्यालय केतार में मुख्यमंत्री मेघा छात्रवृत्ति योजना परीक्षा संपन्न हो गया। परीक्षा में आठवीं उतीर्ण छात्र-छात्राएं शामिल हुए। मौके पर केंद्राधीक्षक राजनाथ राम ने बताया कि परीक्षा केंद्र पर कुल 397 छात्र-छात्राओं को भाग लेना था। जिसमें कुल 257 छात्र-छात्राएं उपस्थित हुए। 140 छात्र-छात्राएं अनुपस्थित रहे।
परीक्षा केंद्र पर विक्षण कार्य हेतू 19 शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति की गई थी। जिसमें मात्र 12 शिक्षक उपस्थित रहे। बगैर कोई सूचना के सात शिक्षक अनुपस्थित रहे। इसके बाद भी शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त परीक्षा संपन्न हुई।
मौके दंडाधिकारी आंनद कुमार, प्रेम कुमार, संतोष कुमार, धन्नजय कुमार, सुधा कुमारी, गीता कुमारी, श्यामलाल सिंह, जागृति कुमारी, शिधनाथ सिंह, तुलसी यादव सहित अन्य शिक्षक उपस्थित थे।