गढ़वा : गढ़वा।जिला परिषद अध्यक्ष शांति देवी एवम भवनाथपुर जिला परिषद सदस्य रंजनी कुमारी उर्फ रंजनी शर्मा ने संयुक्त रूप से मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन को 11 सूत्री मांग पत्र झारखंड विधानसभा स्थित मांग पत्र सौंपी है। उन्हांंने मुख्यमंत्री से सभी मांगों पर सहानुभुतिपूर्वक विचार करते हुए नियमानुकुल कार्रवाई करने की मांग की है।
सौंपे गये मांग पत्र में राज्य के पत्रकारों के हित में पत्रकार सुरक्षा बीमा एवं स्वास्थ्य बीमा कराने, सभी विभाग में कार्य आउटसोर्सिंग कर्मियों, मानदेय पर कार्यरत दैनिक मजदूरों की सेवा नियमितीकरण करने, समान काम के बदले समान वेतन देने, जिला परिषद सदस्यों को निर्वाचित क्षेत्र, प्रखंड या जिला मुख्यालय में कार्यालय उपलब्ध कराने, बड़े पैमाने पर बढ़ रहे भूमि विवाद का समाधान के लिए सभी हाल सर्वे, खतियान को ऑनलाइन रोकते हुए पुराने मांग पंजी टू एवं राजस्व कागजात के आधार पर सभी का कार्य प्रारंभ कराने, बिहार सरकार की तर्ज पर हाल सर्वे को निरस्त करते हुए पुनः नया एवं त्रुटिहीन सर्वे करवा कर भूमि विवाद का निष्पादन करने, झारखंड में केश कला बोर्ड का गठन कर नाई जाति के लिए पद सुरक्षित करने, भवनाथपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सभी रिक्त पदों पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कर्मी की पदस्थापना कराने, भवनाथपुर के ग्राम बंसानी, झगराखांड़ में नए डिग्री महाविद्यालय की स्थापना कराने, झगराखांड़ में मेडिकल कॉलेज की स्थापना कराने, ग्राम बंसानी के कछरवा में कृषि विज्ञान केंद्र सह कृषि महाविद्यालय की स्थापना कराने आदि की मांग शामिल है।
मांग पत्र मंत्री पेयजल स्वच्छता विभाग, उत्पादन एवं मद निषेध विभाग झारखंड सरकार मिथिलेश कुमार ठाकुर एवं अध्यक्ष जिला परिषद शांति देवी के कुशल नेतृत्व में मांग पत्र समर्पित किया गया।