गढ़वा : शिक्षा हब कोचिंग संस्थान में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में दसवीं वर्ग के छात्र-छात्राओं को विदाई दी गई।
इस अवसर छात्रों को उपहार भी प्रदान किया गया कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए शिक्षक राजदीप कुमार ने बच्चों को निरंतर आगे बढ़ने और परीक्षा में बेहतर अंक लाने की बात कही। साथ ही कोचिंग के बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। जिसमें सभी बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। मौके पर शिक्षा हब के संचालक उत्कर्ष पाठक ने बच्चों को बताते हुए यह कहा की हमारा संस्थान लगातार शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहा है उन्हें पूरी उम्मीद है की इस वर्ष भी उनके संस्थान के बच्चे पहले से भी बेहतर प्रदर्शन, करेंगे।
उन्होंने बताया कि इस बार बच्चों की तैयारी पहले से बहुत बेहतर करायी गयी है और बच्चे पूर्ण रूप से तैयार और उत्सुक है उन्होंने सभी बच्चों को शुभकामनाएं भी दीं, आगे बताते हुए उन्होंने यह भी कहा कि हमारा संस्थान बच्चों को सिर्फ बेहतर शिक्षा ही नहीं बेहतर संस्कार भी प्रदान करता है, ताकि वह सिर्फ अपने परीक्षा में नहीं बल्कि अपने जीवन व अपने समाज में भी एक बदलाव ला सके।
कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए शिक्षक मंसूर आलम व अन्वेषक पांडेय ने बच्चों को नई नई सीख दी। साथ ही बताया कि जीवन में कभी भी
इमानदारी का साथ नहीं छोड़ना चाहिए वहीं तैयारी में कोई चूक नहीं करनी चाहिए इस अवसर पर बच्चों के द्वारा बताया गया कि उन्हें कोचिंग संस्थान की कमी महसूस होती रहेगी।
यहां की शिक्षा व यहां का माहौल उन्हें बड़ा याद आएगा। उन्होंने सभी शिक्षकों का धन्यवाद भी किया। वहीं नम आंखों से सबसे विदाई ली।
कार्यक्रम के अंत में शिक्षक संदीप कुमार ने बच्चों को बताया कि यह संस्था लगातार आपको आगे बढ़ने का मौका देती रहेगी और बच्चों के लिए हमेशा कुछ बेहतर करते रहेगी।