बंशीधर नगर
श्री बंशीधर नगर-झामुमो नेता ताहिर अंसारी के नेतृत्व में गुरुवार को प्रखंड के सरहस्ताल खुर्द,बारोडीह तथा पिपरडीह ग्राम के ग्रामीणों ने अनुमंडल पदाधिकारी रतन कुमार सिंह से मिलकर आवेदन देकर डीलर प्रणय कुमार पर विगत सात माह से राशन वितरण नहीं करने का आरोप लगाते हुये जांचोपरांत डीलर पर कार्रवाई करने की मांग किया है.
एसडीओ को दिये आवेदन में ग्रामीणों ने कहा है कि उक्त ग्राम के डीलर प्रणय कुमार के द्वारा विगत सात माह से राशन वितरण नहीं किया जा रहा है.ग्रामीणों ने कहा है कि डीलर के विरुद्ध प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी नगर उंटारी एवं जिला खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी गढ़वा को आवेदन दिया गया था ,लेकिन अभी तक सभी कार्डधारियों को राशन नहीं मिल पाया और ना ही डीलर पर कोई कार्रवाई किया गया .ग्रामीणों ने कहा है कि इसके विरुद्ध आवाज उठाने पर डीलर के पिता शिवधारी राम ने सभी सात पंचायत प्रतिनिधियों पर स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया है. ग्रामीणों ने डीलर प्रणय कुमार की जगह डीलर रविन्द्र प्रताप देव के द्वारा राशन वितरण कराने,डीलर प्रणय कुमार पर एफआईआर दर्ज कराने,डीलर से राशन रिकवरी कराकर कार्डधारकों को राशन उपलब्ध कराने, डीलर प्रणय कुमार का अनुज्ञप्ति रद्द कराने की मांग किया है.इधर अनुमंडल पदाधिकारी ने ग्रामीणों को समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया है. आवेदन पर हस्ताक्षर करने वालों में मुखिया प्रतिनिधि भगवान राम,बीडीसी प्रतिनिधि कृष्णा राम,उप मुखिया असगर अंसारी,लालती देवी,मीना कुमारी,फूलकुमारी, मुनी देवी,पूनम देवी,प्रमिला देवी,समिला देवी,रिंकी कुमारी,मंजू भारती, कलावती कुँवर,नसीमा बीबी,प्रदीप कुमार श्रीवास्तव, चम्पा देवी,राजमती देवी,मोती देवी,प्रतिमा देवी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण महिला पुरुष के नाम शामिल है.