भवनाथपुर :
ओबीसी एकता व अधिकार जागरूकता रथ रविवार को भवनाथपुर पहुंचा। भवनाथपुर कर्पूरी चौक एवं बाजार के समीप नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया। सभा का अध्यक्षता एवं संचालन अख्तर अंसारी ने किया। सभा को संबोधित करते हुए प्रमंडलीय संयोजक सदस्य गोरख नाथ चौधरी ने कहा की ओबीसी मोर्चा रथ का उद्देश्य आजादी से लेकर आज तक सत्तासीन लोग जो ओबीसी का हक और अधिकार को दबा कर बैठे हैं, वो लोग आरक्षण के नाम पर ओबीसी समाज का हत्या किया है।जब तक हक ओबीसी को हक अधिकार नहीं मिलेगा तब तक यह लड़ाई जारी रहेगी साथ ही कहा कि आगामी 11 फरवरी को शिवाजी मैदान पलामू चलने का आग्रह किया। अजय वर्मा ने कहा की ओबीसी समाज का मकसद राजनीतिक दल और संगठन को ठेस पहुंचाना नहीं बल्कि ओबीसी को उचित हक और अधिकार दिलाना है।
उन्होंने कहा की रघुवर सरकार में 14 प्रतिशत आरक्षण मिलता था लेकिन हेमंत सोरेन सरकार ने आरक्षण ही खत्म कर दिया है। उन्होंने कहा की ओबीसी की आबादी 65 प्रतिशत है फिर आरक्षण का लाभ नहीं मिल रहा है। हमलोग हिंदू- मुस्लिम में फंसकर लड़ते रह जातें हैं। ओबीसी संयोजक अजय वर्मा ने कहा ओबीसी का जनसंख्या के अधार पर राजनीतिक हिस्सेदारी सुनिश्चित करना जरूरी है। उन्होंने जातिय जनगणना कराते हुए 52 प्रतिशत आरक्षण देने की मांग किया है। उन्होंने कहा की देश के विकास में ओबीसी समाज की बड़ी भागीदारी है। उन्होंने ओबीसी समाज के लोगों को 11 फरवरी को शिवाजी मैदान में आने का आग्रह किया है। इस मौके पर वरुण विहारी यादव,रामभजन गुप्ता,सुरेश साह, परमानन्द राउत, महताब आलम, मुकेश विश्वकर्मा, कपिलदेव राउत, गुड्डू विश्वकर्मा, उदय राउत, जमुना विश्वकर्मा, धुनमुन यादव, कृष्णा विश्वकर्मा, सोनू ठाकुर बैद्यनाथ गुप्ता सहित कई लोग उपस्थित थें।

अयोध्या में 22 जानकारी को होने वाले राम लला के प्राण प्रतिष्ठा के पूर्व संध्या पर भवनाथपुर थाना पुलिस ने पुलिस निरीक्षक कृष्ण कुमार के अध्यक्षता में शांति पूर्ण कार्यक्रम आयोजन को लेकर फ्लैग मार्च निकाला गया। फ्लैग मार्च थाना परिसर से सुरु हो कर कर्पूरी चौक होते प्रखण्ड कार्यालय तक किया गया। इस दौरान थाना प्रभारी रामेश्वर उपाध्याय ने लोगो से अपील किया कि आप लोग शांतिपूर्ण ढंग से पर्व को मनाए। किसी भी तरफ के अफवाह से बचें। अगर कोई भी असामाजिक तत्व के लोगों के द्वारा गेदरिंग करने का प्रयास किया जाता है तो तुरंत थाना को सूचित करें। फ्लैग मार्च में एस आई कुंदन यादव, निरंजन प्रसाद, राजू उरांव, प्रभु मेहता, विजय सिंह सहित थाना पुलिस के बारे जवान उपस्थित थे।

अयोध्या नगरी में 22 जनवरी को रामलाल का नवनिर्मित मंदिर में मूर्ति स्थापना एवं प्राण प्रतिष्ठा को लेकर भवनाथपुर प्रखंडों में भी राम मय हो गया जिसमे कई पंचायतों के3 देवालयों में अखंड कीर्तन शोभा यात्रा निकाला गया ।जिसमे सिंदुरिया पंचायत के टाउनशिप हनुमान मंदिर से विशाल जूलूस अजय सोनू के नेतृत्व में रविवार को निकाली गई। सबसे पहले हनुमान मंदिर से पूजा अर्चना के बाद राम दरबार की सजी हुई रथ के साथ पुरे गाजे-बाजे के साथ जुलूस निकाली गई,जो टाउनशिप आवासीय क्वार्टर, रेलवे साइडिंग, पुनर्वास सहित पुरे पंचायत भ्रमण करते हुए टाउनशिप हनुमान मंदिर में पहुंची,जहां भक्तों के बिच प्रसाद वितरण किया गया।जुलस में भक्तों ने जय श्री राम,जय जय श्री राम,जय हनुमान सहित अन्य जयकारा लगाकर पूरा पंचायत भक्ति में हो गया, वह मंदिर परिषद में 24 घंटे का अखंड कीर्तन किया जा रहा है।
अरसली उतरी पंचायत के शिव मंदिर से शोभा यात्रा निकाला गया जिसमे पंचायत में भ्रमण के पश्चात पुनः मंदिर में समाप्ति हुई जिसके बाद हनुमान चालीसा का पाठ किया गया । वहीं टाउनशिप दुर्गा मंदिर प्रांगण में सोमवार को अखंड कीर्तन हवन के पश्चात आरती व प्रसाद वितरण का कार्यक्रम रखा गया है।इस मौके पर सिंदुरिया के मुखिया नंदलाल पाठक,पूर्व मुखिया राजेश गुप्ता, धुरनरायण दुबे, गणेश सिंह, दिवाकर चौधरी,लाल बाबू गुप्ता, विजय जयसवाल, संतोष चन्द्रवंशी,प्रदीप गुप्ता, जितेंद्र पासवान,सुबोध पाठक,पंकज सिंह,राहुल सिंह,सुनील गुप्ता सहित कई लोग सहयोग किया।अरस्ली उतरी में उदय गुप्ता, जयराम पासवान,श्याम सुंदर गुप्ता दयानंद प्रजापति, रवीन्द्र नाथ शर्मा, अरुण गुप्ता ,उमेश विश्वकर्मा ,डोमन राम ,पप्पू राम ,मनोज बैठा ,आत्मानंद विश्वकर्मा ,श्यामलाल बियार, उदय पासवान, मुन्ना शर्मा ,सुदेश विश्वकर्मा ,संजय गुप्ता ,सुदर्शन प्रजापति, मनोज सोनी , अरविन्द गुप्ता , आनंद देव ठाकुर ,नेपाल साह सहित लोग सामिल थे ।