गढ़वा : भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश केशरी की अध्यक्षता में जिला कार्यालय गढ़वा में विश्वकर्मा योजना को लेकर बैठक आयोजित किया गया।
बैठक की पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित कर एवं वंदे मातरम गीत के साथ शुरु किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश केशरी ने कहा कि केंद्र सरकार शिल्पकारों के लिए विश्वकर्मा योजना बनाई है जिसका सीधा लाभ आम गरीब जनता को मिलेगा। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार जनहित में काम करने वाली सरकार है विश्वकर्मा योजना के माध्यम से हर विधानसभा स्तर पर हजार युवाओं को लाभान्वित किया जाएगा। जिसका सीधा लाभ विभिन्न क्षेत्रों में कार्य कर रहे शिल्पकारों को मिलेगा।
मोदी सरकार जब से सत्ता में आई है जनहित में काम कर रही है
पुर्व लोकसभा प्रत्याशी जवाहर पासवान ने कहा कि मोदी सरकार जनहित में काम करने वाली एकमात्र सरकार है विश्वकर्मा योजना के माध्यम से विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने वाले शिल्पकारों को सीधा लाभ देने का काम किया है इस से छोटे छोटे स्तर पर काम करने वाले युवाओ को लाभ देने के लिए संकल्पित है।
एससी आयोग के पुर्व चेयरमैन शिवधारी राम ने कहा कि भाजपा सरकार ही देश एवं राज्य में विकास कर सकता है मोदी सरकार ने आजाद भारत में पहली बार शिल्पकारों के लिए तोहफा दिया है बैठक को भाजपा नेता बिनय चौबे सहित अन्य लोगों ने भी संबोधित किया। बैठक का संचालन जिला महामंत्री संतोष दुबे ने किया।
मौके पर मुख्य रूप से भाजपा जिला महामंत्री विकास स्वदेशी उपाध्यक्ष हरेंद्र दुबे संजय भगत मुरली श्याम सोनी उमेन्द्र यादव राजीव रंजन तिवारी मंत्री मधुलता कुमारी स्वाति तिर्की ठाकुर प्रसाद महतो गौरी बिंद मिडिया प्रभारी विवेकानंद तिवारी सोशल मीडिया प्रभारी गुड्डू तिवारी संजीत तिवारी बृजेन्द्र पाठक नगर मंडल अध्यक्ष उमेश कश्यप भाजयुमो पलामू जिला प्रभारी रामाशीष तिवारी जिलाध्यक्ष रितेश चौबे किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष रामलला दुबे अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष नशरुद्दीन अंसारी जितेन्द्र चंद्रवंशी टिंकू गुप्ता मुरारी यादव कंचन जायसवाल अंजलि गुप्ता पार्वती सिंह जयप्रकाश यादव उदय कुशवाहा कन्हाई प्रसाद सहित अन्य सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।