मझिआंव :
करमडीह पंचायत में संकल्प यात्रा संपन्न
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा विकसित भारत संकल्प यात्रा प्रखंड क्षेत्र के करमदी पंचायत में गुरुवार को आयोजित किया गया पंचायत में प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संदेश ग्रामीणों को सुनाया गया इस मौके पर ग्रामीण महिला -पुरुष नए देश को विकसित बनाने का संकल्प भेड़िया लोगों को आयुष्मान कार्ड उजाला योजना सहित अन्य केंद्र आयोजित योजनाओं की जानकारी दी गई। बीडीओ शतीस भगत के द्वारा कहा गया की संकल्प यात्रा का मुख्य उद्देश्य केंद्र सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाओं को लाभ आम जनों तक पहुंचाने का मुख्य लक्ष्य है ,तथा किसानों को ड्रोन के माध्यम से खेतो में लगी पहल में कीटनाशक दवा छिड़काव करने का भी जानकारी दी गई,इस मौके पर मुखिया मुसर्रत जहां, प्रतिनिधि इंतखाब खां, पंचायत सचिव सुरेश सिंह, बीपीओ अखिलेश कुमार,रोजगार सेवक सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
होल्डिंग टैक्स भरे अन्यथा होगी कुर्की जप्ती
कार्य पालक पदाधिकारी: कार्य पालक पदाधिकारी शैलेश कुमार ने सभी वार्डों के नगर पंचायत वासियों को अपनी- अपनी बकाया होल्डिंग टैक्स को अविलंब भरने का शख्त निर्देश दिया गया है।उक्त जानकारी देते हुए नगर पंचायत कार्यालय में पत्रकारों को बताया कि अगर होल्डिंग टैक्स को नहीं भरते हैं तो उक्त व्यक्ति से चक्रवृद्धि ब्याज राशि वसूल की जाएगी। साथ ही अगर हट्टी बकाया दार होल्डिंग टैक्स धारी होल्डिंग टैक्स नहीं भरते हैं तों उसके जुर्म में उनके बैंक के खाता को फ्रिज कर लिया जाएगा। अगर उससे भी नहीं मानेंगे तो उनके घर की कुर्की जप्ती की जाएगी ।साथ ही उन्होंने यह भी बताया उसे अभिलंब भरने का निर्देश दी है।
तथा जो दुकान का ट्रेड लाइसेंस नहीं बना है, अभिलंब ट्रेड लाइसेंस ले लें। अन्यथा उनपर भी कारवाई की जाएगी।साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि वे नहीं चाहते हैं कि पंचायत वासियों को नगर पंचायत की ओर से कारवाई हो और उन्हें परेशान होना पड़े। अभिलंब सभी को अपनी-अपने होल्डिंग टैक्स भरने का सख्त निर्देश दी है।

ट्रैक्टर आहर में गिरा चालक गंभीर रूप से घायल गढ़वा रेफर
नगर पंचायत क्षेत्र के रपुरा गांव में बन रहे रोड निर्माण में ट्रैक्टर के द्वारा मिट्टी भरने के दौरान ट्रैक्टर गहराई आहर में गुरुवार को पलट गया ।जिससे चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी देते हुए जेसीबी मालिक संजय कमलापुरी ने बताया कि रपुरा गांव से बोदरा के धनगो तक सड़क निर्माण किया जग रहा है ,जिसमें गुरुवार को ट्रैक्टर के द्वारा मिट्टी भरावत किया जा रहा था ,इसी दौरान रपुरा गांव के समिप पीसीसी सड़क से मिट्टी लदा ट्रैक्टर गहरे आहर में जा गिरा ,जिसमें रपुरा गांव निवासी धर्मजीत पांडेय के लगभग 37 वर्षीय पुत्र सह ट्रैक्टर चालक वीरेंद्र पांडेय ट्रैक्टर के नीचे दब गए ,ग्रामीणों की हो - हल्ला के बाद जेसीबी मालिक संजय कमलापुरी को ज्यों ही उसकी सूचना मिली कि वे मानवता का परिचय देते हुए बिना देर किए हुए तूरंत अपनी जेसीबी से ट्रैक्टर को गहरे आर से निकलवाया।
इसके बाद घायल चालक वीरेंद्र पांडेय को रेफरल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति देखते हुए चिकित्सक के द्वारा सदर अस्पताल गढ़वा रेफर कर दिया गया।

नाबालिक लड़की को अपहरण मामले में एक को जेल
बरडीहा थाना क्षेत्र के एक नाबालिग लड़की को अपहरण करने का मामला 20 दिसंबर को कराई गई थी। जानकारी देते हुए थाना प्रभारी पवन कुमार ने बताया कि अपहरण हुए नाबालिग लड़कीके परिजन के द्वारा 20दिंसबर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। जिसमें केस कांड संख्या 70 /23, धारा :366(A)भादवि के तहत मामला दर्ज करते हुए पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए 21 दिसंबर को आरोपी मझिआंव थाना क्षेत्र के पुरहे गांव निवासी स्वर्गीय हनीफ शेख के पुत्र लियाकत अंसारी को गिरफ्तार कर गढ़वा जेल भेज दिया गया।
तथा अपहिंत नाबालिग लड़की को बरामद कर उसे मेडिकल जांच के लिए गढ़वा सदर अस्पताल भेजा गया गढ़वा कोर्ट में 164 का बयान दर्ज कराने को भेज दिया गया है।