बंशीधर नगर :
-उच्च विद्यालय चित विश्राम के मैदान में शनिवार को मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल (बालक बालिका) प्रतियोगिता 2023 -24 खेलकूद युवा कार्य निदेशालय झारखंड के तहत पंचायत स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.
प्रतियोगिता का शुभारंभ चित्तविश्राम पंचायत के मुखिया सनिधा सोनी तथा बीडीसी मृदुला द्विवेदी ने संयुक्त रूप से किया.चित्तविश्राम की टीम ने मंगर दह की टीम को 1 गोल से पराजित किया.इस अवसर पर मुखिया संनिधा सोनी ने कहा कि खेल जीवन का आवश्यक अंग है.आज के युवा खेल से दूर हो रहे हैं इसलिए उनका संतुलित विकास भी नहीं हो पा रहा है. ग्रामीण क्षेत्र में इससे प्रतिभा को आगे आने का अवसर मिलेगा. बीडीसी मृदुला द्विवेदी ने कहा की इस तरह का आयोजन सरकार एवं मुख्यमंत्री की एक अच्छी पहल है.फुटबॉल जो गांव में मृतप्राय होते जा रहा है वह दुनिया का सबसे पसंदीदा और लोकप्रिय खेल है.फुटबॉल से युवा न केवल अपने आप को स्वस्थ रख सकते हैं बल्कि खेल से अपना करियर भी बना सकते हैं.प्रखंड स्तरीय आयोजन समिति के सदस्य उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक अमित कुमार ने कहा की खेल को अनुशासित तरीके से सभी खिलाड़ी खेले और अपने गांव को झारखंड तक पहुंचायें. इस अवसर पर नरही पंचायत के मुखिया मनोज कुमार ठाकुर, पूर्व खिलाड़ी संजय पांडेय, वरीय शिक्षक द्वारिका नाथ पांडेय, मुखिया प्रतिनिधि अनुराग सोनी ,कमलेश पांडेय, तनवीर आलम ,राहुल पांडेय, प्रखंड प्रभारी अखिलेश प्रसाद सहित विद्यालय के शिक्षक उपस्थित थे.