श्री बंशीधर नगर : इंस्पेक्टर अशोक कुमार सिंह ने मंगलवार को बंशीधर नगर थाना प्रभारी के रूप में अपना योगदान दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि क्षेत्र में शांति बहाल करना ही प्राथमिकता रहेंगी। उन्होंने कहा कि आपसी भाईचारे के साथ एक दूसरे का साथ देंगे तभी हम कामयाब होंगे। मौके पर पुअनी राजेश कुमार मुंडा, अजित सोनी, विक्की कुमार, मंटू कुमार शर्मा, पुरुषोत्तम कुमार राय, एसआई जनार्दन प्रसाद, केश्वर सिंह, सहित अन्य उपस्थित थे।