मेराल :
पाराडाइज पब्लिक स्कूल मेराल के प्रांगण में मंगलवार को बाल दिवस के अवसर पर बाल मेला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन प्रमुख दीपमाला कुमारी और मुखिया गौरी देवी निदेशक इंजीनियर इमाम ने, संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर एवं फिता काट कर किया। इस अवसर पर निर्देशक इंजीनियर इमाम ने प्रमुख दीपमाला कुमारी व मुखिया गोरी देवी को, बुके और शांल देकर सम्मानित किया। प्रखंड प्रमुख कुमारी ने बाल दिवस के अवसर पर संबोधित करते हुए कहा कि बच्चे कल के भविष्य हैं। उन्होंने कहा कि आप लोग भले ही कम खाएं लेकिन अपने अपने बच्चों को अवश्य शिक्षित करें। जिस गांव समाज का विकास होगा लोग अपने हक और अधिकार समझने लगेंगे। मुखिया गौरी देवी ने कहा कि लोगों को हमेशा संघर्ष करते रहना चाहिए क्योंकि संघर्ष का फल मीठा होता है।
इस अवसर पर बाल मेला में बच्चों के द्वारा पानी पुरी खिलौना बादाम अमरूद चने का साग श्रृंगार स्टोर कॉपी किताब कोकोनट मिल्क आदि चीजों का बच्चों द्वारा इनस्टॉल लगाया गया था जिसमे बच्चों को हौसला के लिए उनके इंस्टॉल से इटली चटनी, भेलपुरी, खिलौना कॉपी पेंसिल 8460 रुपए की बिक्री हुई। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाएं के साथ अभिभावकों में लालू कुमार भारती गणेश राम विजय राम धर्मेंद्र कुमार जुमराती अंसारी सगुनी यादव समीना खातून रानी देवी अभिभावक सहित अनेकों लोग उपस्थित थे।