मझिआंव :
बीडीओ नितेश: प्रखंड कार्यालय परिसर में प्रत्येक सप्ताह मंगलवार एवं शुक्रवार को सभी प्रकार के पेंशन बनाने को लें शिविर का आयोजन किया गया है।
जानकारी देते हुए बीडीओ नितेश भास्कर ने बताया कि जिस लाभुको को वृद्धा पेंशन का उम्र 60 वर्ष से ऊपर हो गया है ,जिन्हें पेंशन नहीं बना हो वह अपने साथ आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, बैंक का पासबुक पासपोर्ट साइज का फोटो एवं महिला लाभुक अपने पति के मृत्यु का प्रमाण पत्र तथा, दिव्यांग प्रमाण पत्र जो स्वास्थ्य विभाग के द्वारा बनाया गया सर्टिफिकेट तथा फॉर्म भरकर स्व घोषित प्रमाण पत्र के साथ ब्लॉक में आने का निर्देश दिया गया है। साथ ही जो लाभुकों को पेंशन मिल रहा हो उसे किसी कारणवश उसे नहीं मिलता है तो सारा प्रमाण पत्र का छाया कॉपी लेकर उक्त दोनों दिन ब्लॉक में आकर अपना प्रमाण पत्र बनवाने का निर्देश दिया है।