मझिआंव :
नगर पंचायत क्षेत्र के मझिआंव खुदॅ गांव निवासी सह प्रावि गहीड़ी के पारा शिक्षक रामप्रवेश पाठक लगभग 55 वर्ष की मृत्यु सोमवार को अहले सुबह हो गई।मिली जानकारी के अनुसार उनका अचानक तबियत खराब होने पर बनारस ले जाया जा रहा था कि इसी क्रम में स्थिति ज्यादा खराब होने पर उन्हें गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां ईलाज के दौरान रविवार के भोर यानि सोमवार को अहले सुबह में लगभग तीन बजे मृत्यु हो गई। जिनका अंतिम संस्कार पैतृक गांव मझिआंव कोयल नदी के बैलगाड़ी घाट पर सोमवार को कर दिया गया।इस मौके पर राधा कृष्ण मंदिर के महंत केशव नारायण दास, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी विद्यासागर मेहता, बीआरसी कार्यालय के एमडीएम प्रभारी रमाकांत तिवारी, नागेंद्र पाठक, अखिलेश पाठक,राकमवि के हेडमास्टर रामाकांत तिवारी,रामवि अखौरी तहले के हेडमास्टर अनिस अहमद,मनोज मिश्रा ,अरुण सिंह, देव कुमार प्रसाद,अजय पाण्डेय,युवा समाजसेवी मारुति नंदन सोनी, सहित काफी संख्या में शिक्षक एवं ग्रामीण अंतिम संस्कार में शामिल हुए ।
इधर पारा शिक्षक की अचानक हुई मृत्यु से शिक्षा विभाग में शोक का लहर दौड़ पड़ा। उधर प्रावि गहीड़ी, एवं मझिआंव के रामवि,राकमवि,अखौरी तहले,सहित अन्य स्कूलों में शोक सभा आयोजित कर मृत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट मौन रखकर भगवान से प्रार्थना की गई।प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी विद्यासागर मेहता ने बताया कि मृतक पारा शिक्षक राम प्रवेश पाठक एक हंसमुख एवं मिलनसार शिक्षक थे ।
कार्यपालक ने दुकानों का ट्रेड लाइसेंस का किया जांच: कार्यपालक पदाधिकारी शैलेश कुमार के द्वारा नगर पंचायत क्षेत्र के चंद्रवंशी पेट्रोल पंप से लेकर बकरी बाजार तीन मुहाने चौक तक सभी दुकानों का ट्रेड लाइसेंसों की जांच पुलिस बल के साथ की गई। जिसमें टीवीएस शोरूम, बजाज शोरूम, फैशन जोन कपड़ा दुकान,राज फर्नीचर दुकान, जावेद अंसारी ग्रेज दुकान, रानी सिलाई सेंटर सहित अन्य दुकानों में जांच की गई।
जिनके पास ट्रेड लाइसेंस नहीं था ,उन दुकान दारो को फाईन काटा गया। जिसमें लगभग नगर पंचायत को ₹30हजार के राजस्व की प्राप्ति हुई। साथ ही कार्यपालक पदाधिकारी शैलेश कुमार के द्वारा सभी दुकानदारों एवं व्यवसाईंयों को अपने-अपने दुकान का ट्रेड लाइसेंस बनवाने की निर्देश दी है अन्यथा सभी को फाइन लगाया जाएगा। इस मौके पर सफाई प्रभारी राकेश श्रीवास्तव, प्रधान लिपि अनूप कुमार तिवारी, नाजीर अमित पाठक, विकास सिंह सहित नंप के अन्य कमॅचारी एवं पदाधिकारी उपस्थित थे।
गढ़वा विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत मझिआंव प्रखंड के बुढीखाड़ गांव में जागा यादव के बड़े भाई स्वर्गीय चानदेव यादव का आकस्मिक निधन की जानकारी पाते ही राष्ट्रीय जनता दल झारखंड प्रदेश उपाध्यक्ष सह भावी विधायक प्रत्याशी ई० श्याम दास सिंह यादव जी ने मृतक के निवास स्थान बुढीखाड़ में जाकर शोकाकुल परिवारों से मुलाकात कर गहरी शोक संवेदना व्यक्त किये एवं दिवंगत आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना किये।