गढ़वा : भारत की उत्तरी सीमाओं की रक्षा करते हुए, आइ.टी.बी.पी. का शहीद हुए जवान विनोद राम के की वीरांगना पत्नी बबीता देवी को भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल की ओर से प्रतिनिधित्व करने आए। सैनिक श्यामदेव यादव उनके घर मेराल थाना क्षेत्र पूरी दी गांव पहुंचे जहां पर उन्होंने आइटीबीपी की ओर से वीरांगना बबीता देवी के घरेलू समस्याओं के बारे में जानकारी ली तथा उनके परिवार को प्रतीक चिन्ह के रूप में उपहार भेंट किए। साथ ही उनके परिवार को विभाग की ओर से चलाए जा रहे दिवंगत कर्मियों के आश्रितों के लिए कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। साथ ही उससे संबंधित एक योजना पुस्तिका भी भेंट किया गया।
मौके पर प्रांतीय यादव महासभा झारखंड के "प्रदेश सचिव" अजय प्रसाद यादव, गढ़वा जिला यादव महासभा के महासचिव बालमुकुंद यादव, सचिव सत्येंद्र कुमार यादव, ग्रामीण जनता दीपेंद्र शर्मा, रामचंद्र राम, मुकेश राम, राजू कुमार राम, देवाशीष कुमार राम, पूजा कुमारी, किरण कुमारी आदि उपस्थित थे।