सगमा :
संगमा ग्रामीणों ने डीलर के खिलाफ एसडीओ को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग किया है ।
उक्त संबंध में अनुमंडल पदाधिकारी को दिए आवेदन में कहा गया है कि सगमा गाँव के डीलर रामनाथ पासवान के द्वारा दो माह का अंगूठा लगवाकर सिर्फ एक माह का राशन दिया जा रहा है इसका विरोध करने पर डीलर की पत्नी के द्वारा अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए कहा जा रहा है कि एक माह का राशन मिला है तो हम दो माह का राशन कहाँ से देंगे आप लोगो को जहां भी शिकायत करना हो कर सकते हैं जबकि डीलर रामनाथ पासवान कहते हैं कि ज्यादा हल्ला कीजिएगा तो एससी एसटी केस कर जेल भेजवा देंगे ।
जिससे सभी लाभुकों में भय देखा जा रहा है ।
इस स्थिति को देखते हुए अनुमंडल पदाधिकारी श्री बंसीधर नगर से आग्रह है कि इस पर उचित कार्रवाई करते हुए दो माह का रसन दिलाया जाए ।
आवेदन पर हस्ताक्षर करने वालो में मुख्यरूप से भीम कुमार विष्वकर्मा पहल भुइयां कबूतरी देवी रक्षा पासवान फेकू भुइयां मंगल मिस्त्री सकेन्द्र प्रजापति रामनाथ प्रजापति मीना देवी विष्णु विष्वकर्मा सिला देवी भुट्टी यादव सरोज देवी सुषमा देवी पंकज प्रजापति बिमला कुँअर सामरिया देवी फूलवंती देवी सहित ढाई दर्जन लाभुकों का नाम शामिल है ।