सगमा :
प्रखण्ड के मकरी गांव स्थित सर्वेस्वरी आश्रम में बड़े धूमधाम के साथ सर्वेस्वरी समूह का स्थापना दिवस मनाया गया ।
इस अवसर पर आश्रम में सर्वप्रथम पूजा पाठ के बाद सर्वेस्वरी समूह का ध्वजारोहण किया गया ।तत्पश्चात एक गोष्टी का आयोजन किया ।
इस अवसर पर आश्रम के द्वारा फादर पौधे का वितरण का कार्यक्रम हुआ ।
इसी के साथ आश्रम परिसर में 12 घण्टे का अघोरा नाम परोमंत्रा के धुन पर अखण्ड कीर्तन से पूरा परिसर भक्ति मय हो उठा ।
कार्यक्रम के सामिल लोगो के बीच प्रसाद का वितरण किया गया ।
इस कार्यक्रम में मुख्यरूप से आश्रम के संरक्षक बिहारी राम मंत्री दिलीप जयसवाल उपाध्यक्ष बिनोद ठाकुर राजेश जयसवाल सुभाष यादव हजारी प्रसाद यादव बबलू कुषवाहा धीरज जयसवाल जोगेन्द्र बैठा असोक यादव रामप्यारी पासवान का नाम शामिल है ।