खरौंधी :
खरौंधी थाना क्षेत्र में गस्ती के द्वरान प्रभारी थाना प्रभारी सुनील पटेल ने अबैध रूप से उतर प्रदेश से गिटी लदे तीन टिपर जब्त किया गया है।पुलिस को देख तीनों टिपर के ड्राईबर गाड़ी छोड़ कर फरार हो गये। इसके बाद पुलिस ने तीनों टिपर को स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से थाना लाया गया।
अबैध गिटी पकड़े जाने की सूचना अंचल पदाधिकारी सहित उच्य पदाधिकारी को दिया गया। जानकारी के अनुसार खरौंधी पुलिस प्रतिदिन की तरह गस्ती कर रही थी कि उत्तर प्रदेश से बजरमरवा में तीनों टिपर के चालक पुलिस के वाहन को देखा और वाहन खड़ा कर उक्त स्थान से निकल गया।
आपको बताते चले कि खरौंधी प्रखंड़ में गिटी, बालू सहित अन्य अबैध कारोबार फल फूल रहा है।
खरौंधी प्रखंड में रात्रि में उतर प्रदेश से गिटी बालू का धड़ले से सप्लाई किया जाता है। साथ ही खरौंधी प्रखंड के स्थानीय नदी सोन,पंडा,डोमनी नदी से प्रत्येक दिन अबैध बालू का उठाव किया जाता है और पुलिस प्रसासन एवं अंचल पदाधिकारी मौन साधे रहते है। जिसके चलते सरकार को लाखों रुपये का नुकसान होता है। आपके बताते चलु की बरसात के दिनों में 10 जून से 15 अक्टूबर तक बालू का उठाव पर खनन विभाग के द्वारा पाबंदी कर दिया जाता है इसके बाद भी खरौंधी प्रखंड में अबैध बालू का कारोबार माफियाओं के द्वारा किया जा रहा है। जिस पर प्रसासन अंकुश नही लगा पा रही है।