गढ़वा : गढ़वा मेराल थाना क्षेत्र के दुलदुलवा गांव स्थित भवराहा जंगल से पुलिस ने जेजेएमपी कई संगठन का पूर्व इनामी एरिया कमांडर का शव बरामद किया है।जिसकी पहचान चिनिया थाना क्षेत्र के डोल गांव निवासी स्वर्गीय रामवती यादव का पुत्र छोटे लाल यादव 40 वर्ष के रूप में किया गया है । इस संबंध में निरल के थाना प्रभारी नीतीश कुमार ने बरामद की पुष्टि करते हुए बताया कि पूरे मामले का जांच किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि उक्त व्यक्ति पहले जेजे एमपी नक्सली संगठन से जुड़ा हुआ था इधर भी सूचना मिल रही थी कि चार-पांच लोगों के साथ गिरोह बनाकर ग्रामीण इलाके में कतिपय लोगों को डरा धमका रहा था जिसकी तलाश पुलिस को भी थी। इधर घटना के संबंध में बताया गया कि सोमवार की सुबह महिलाएं जंगल में लकड़ी तोड़ने के लिए गई हुई थी इसी दौरान जंगल में शव को पड़ा हुआ देखा इसके बाद महिलाओं ने वहां से भागने लगी रास्ते में गाय भैंस चराने वाले लोगों ने उसे महिला को भागते हुए देखकर उसे रोका एवं उसे भगाने की जानकारी लेने लगी इस दौरान महिलाओं ने बताया कि जंगल में शव पड़ा हुआ है इसकी खबर मिलते हैं ही गांव में आग कि तरह खबर फैल गई तथा गांव के लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण के लिए गढ़वा सदर अस्पताल भेज दिया जहां मेडिकल टीम बनाकर उसके अंत परीक्षण किया गया।
छोटे लाल यादव की पत्नी सुजीत देवी ने बताया कि छोटेलाल 2021 में जेल से निकलने के बाद 1 साल तक अपने घर में रह रहा था इसके बाद अप्रैल 2022 से अपने घर से निकल गया इसके बाद अपने घर कभी नहीं आया सिर्फ मोबाइल पर बातचीत अपने परिजनों से करता था इसी बीच 2 महीने से छोटे लाल यादव से उसकी पत्नी की बातचीत भी नहीं हुई थी उसकी पत्नी ने बताया कि घटना की जानकारी उसे चौकीदार के द्वारा मिला था छोटे लाल यादव के तीन लड़की एवं दो लड़का छोटे-छोटे हैं।