बंशीधर नगर (गढ़वा) : विश्वविख्यात श्री बंशीधर मंदिर में बुधवार को श्री बंशीधर सूर्य मंदिर ट्रस्ट के द्वारा माता राधिका की जयंती समारोह का आयोजन किया गया। राधाष्टमी के अवसर पर विद्वान पं० श्रीकांत मिश्र, पं० सत्यनारायण मिश्र, पं० सुशील पांडेय, पं० श्रीकेश पांडेय, पं० नंदलाल दुबे व पं० गुड्डू मिश्र के द्वारा विशेष पूजन अर्चन व माता राधिका के 108 नाम से अर्चन किया गया। माता राधिका के जन्म दिवस के अवसर पर मंदिर को फूल माला, बैलून आदि से आकर्षक रूप से सजाया गया है। श्री बंशीधर सूर्य मंदिर ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टी राजेश प्रताप देव ने कहा कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी सरकार के दिशा-निर्देश व शारीरिक दूरी का पालन करते हुए भक्ति भरे वातावरण में माता राधिका की जयंती मनाई गई।
देव ने कहा कि जब तक जीवन रहेगा तब तक श्री कृष्ण जन्माष्टमी व राधाष्टमी का आयोजन करते रहूंगा। इस अवसर पर भगवान श्री कृष्ण व माता राधिका का विशेष श्रृंगार व विशेष पूजन कर भोग लगाया गया। साथ ही माता राधिका के 108 नामों से अर्चन किया गया। राधा अष्टमी के उपलक्ष में कीर्तन मंडली के द्वारा भजन कीर्तन किया गया।
मौके पर व्यवस्थापक सुरेश विश्वकर्मा, सुजीत लाल अग्रवाल आदि उपस्थित थे।