कांडी (गढ़वा) : प्रखंड के सभी भागों में बुधवार कि सुबह करीब 9 बजे मूसलाधार बारिश के कारण कई मकान व दुकानों में बारिश की पानी घुसने से लोगों को काफी नुकसान हुआ। जबकि दूसरी तरफ कांडी में पहली बार ऐसे बारिश होने से किसानों के बीच खुशियां देखी गई। धान के खेतों में वर्षा के पानी से फसलें हरे भरे दिखने लगे। मूसलाधार बारिश के कारण कांडी बाजार के सड़क पर एक फिट से ऊपर वर्षा के पानी बहने लगा। प्रखण्ड के कई भागों में पानी मकान व कई दुकानों में घुस गया जिसके कारण किसानों को भारी नुकसान पहुंचा। दूसरी तरफ पंडी नदी में आई बाढ़ के पानी ने चंद्रपुरा, शिवरी, मिश्रौलिया, नाउ भिलामा, चोका ,बलियारी ,बेलहथ बरवाडीह समेत कई गांव के किसानों द्वारा हजारों एकड़ में लगाए गए धान की फसलें बाढ़ के पानी डूबने के कारण किसानों को भारी नुकसान पहुंचा है।