कांडी (गढ़वा) : प्रखंड स्थित खुटहेरिया पंचायत की मुखिया अनिता देवी ने पंचायत में बिजली की समस्याओं को लेकर डीसी, विभाग के कार्यपालक अभियंता व एसडीओ को मांग पत्र सौंप कर कार्रवाई की मांग की है। मुखिया ने अपनी मांग पत्र में कहा है कि मेरे पंचायत के दो गांव के सात टोला के लोग बिजली की सुविधा से आज भी बंचित हैं। जबकि अगल बगल के गांव व टोलों पर बिजली जल रही है। खुटहेरिया गांव के बाबू खुटहेरिया,नौडिहवा टोला गोसांग गांव के कोदवड़िया, पखनाहा, पाल टोला, विश्वकर्मा टोला व यादव टोला पर निवास करने वाले लोगों के घरों में आज भी अंधेरा है। इन सभी टोले के लोग आज भी ढिबरी युग मे जीने को मजबूर हैं।पाल टोला पर केवल खंभा गाड़ कर छोड़ दिया गया।
डीसी को दिए आवेदन में मुखिया ने कहा है कि गोसांग गांव के उक्त टोलों पर तार भी नही जोड़ा गयाा। मुखिया ने पदाधिकारियों से मिल कर खुटहेरिया पंचायत में जल्द से जल्द बिजली की सुविधा उपलब्ध कराने की गुहार लगाई है।