मझिआंव :
नपं क्षेत्र के युवा समाजसेवी मारुति नंदन सोनी के द्वारा नपं के वार्ड नंबर 12के खजूरी नावाडीह गांव से लगभग पांच दर्जन बाबा धाम जाने वाले कांवरियों को अंग वस्त्र देकर रवाना किया।
मारुति नंदन सोनी के द्वारा बाबा धाम जाने वाले कांवरियों में राजेंद्र ठाकुर, दिलीप सिंह ,पुटन मेहता ,श्याम किशोर मेहता ,मुकेश ठाकुर, मनोज मेहता, बबलू सिंह, राम शीष मेहता, अनुज मेहता, शिवपूजन मेहता सहित लगभग पांच दर्जन कांवरियों को अंग वस्त्र देकर पूरे गाजे-बाजे के साथ बोल बम बोल कमरिया बोल बम की नारा लगाते हुए रवाना किया। साथ ही श्री सोनी ने कहा कि नगर पंचायत क्षेत्र की अमन-चैन एवं खुशहाली के लिए सभी कांवरियों से आग्रह किया गया कि बाबा धाम जाकर भगवान भोले शंकर से नगर पंचायत वासीयों के अमन चैन की दुआ मांगेंगे, जिससे हमारा नगर पंचायत क्षेत्र विकास कार्य में अग्रेतर होगा, तथा लोगों को अमन चैन खुशहाली के साथ-साथ लोगों को स्वस्थ रहकर अपना कार्य कर सकें।
इस मौके पर धर्मेंद्र कुमार पांडेय, अशोक शाह, देव धारी महतो, पुटन विश्वकर्मा, रामायण शर्मा ,रवि शर्मा ,महेंद्र शर्मा, अंबिका शर्मा ,भरत मेहता, बलराज मेहता ,कंचन कुशवाहा सहित काफी संख्या में नगर पंचायत के लोग उपस्थित थे।