बंशीधर नगर : प्रखंड के जासा ग्राम के ग्रामीणों ने अनुमंडल पदाधिकारी को आवेदन देकर सिंहपुर ग्राम के डीलर कामेश्वर प्रसाद गुप्ता पर मई व जून दो माह का राशन नही देने का आरोप लगाते हुये रक्सा ग्राम के डीलर सुरेन्द्र राम को दुकान आवंटित करने की मांग किया है.
आवेदन में ग्रामीणों ने कहा है कि जासा ग्राम का राशन दुकान जो शीला देवी के नाम से आवंटित था,शीला देवी द्वारा दुकान नही चलाने के बाद उक्त दुकान को सिंहपुर ग्राम के डीलर कामेश्वर प्रसाद को दे दिया गया था.डीलर द्वारा सही तरीके से दुकान नही चलाने तथा मई व जून माह का राशन नही देने पर ग्रामीणों ने डीलर बदलने की मांग किया है.दो माह का राशन नही मिलने के कारण ग्रामीणों में आक्रोश है. आवेदन पर हस्ताक्षर करने वालो में इकबाल अंसारी,अफजल अंसारी,शनि कुमार,जलील अंसारी,मुकेश कुमार,राहत अंसारी,राकेश पाल, बिंदा देवी,सीमा देवी,अनिता देवी,विमला देवी,तेतरी देवी,एतवरिया देवी,रवीना खातून ,विमल देवी,शीला देवी,ललिता देवी सहित अन्य ग्रामीणों के नाम शामिल है.