गढ़वा : गढ़वा परीहारा पंचायत के ग्राम करके निवासी अंबिका राम उम्र करीब 80 वर्ष पेंशन के लिए भटक रहे हैं उनका कहना है कि 5 माह से पेंशन नहीं मिला है जिससे हम लोगों को खाने पीने का लाले पड़ गए हैं सरकार लाख दावे कर रही है विकास की लेकिन जमीन पर हकिकत खोखला साबित हो रहा है उन्होंने कहा कि सरकार के वृद्धा पेंशन पर ही निर्भर है तबीयत खराब हो गया है दवा खरीदने के लिए पैसे नहीं है सरकार समय पर पेंशन नहीं देती है। प्रखंड कार्यालय के बाबुओं का चक्कर लगाते लगाते थक चुके हैं लेकिन आश्वासन के सिवा कुछ नहीं मिला है ऐसे ही इस गांव के और लाचार और ब्रिज वृद्ध का हालात कुछ ऐसा ही है इसमें के द्वारिक चौधरी रामदास चौधरी मुनेश्वर भईया इस सब का हालत पैसे के चलते खराब पड़ा है इसमें से एक का हालत गंभीर है वह लगभग 1 माह से बीमार है सोमरिया कुँवर को पैसे के अभाव में इलाज नहीं हो पा रहा है अब देखना यह दिलचस्प होगा कि इन लोगों को कब तक पैसे मिलता है।