मेराल : मेराल पुलिस ने शुक्रवार को दो अभियुक्त वारंटी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। थाना प्रभारी नीतीश कुमार ने बताया कि दो वारंटी अभियुक्त के ऊपर माननीय न्यायालय द्वारा वारंटी निर्गत किया गया था इसी आलोक में CE 2336/18 के वारंटी बसरिया गांव निवासी मानिकचंद साव पिता स्वर्गीय विश्वनाथ साव तथा सी 254/08 के वारंटी खोलरा गांव निवासी महेंद्र बुशहर के पत्नी अस्पतिया देवी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।