केतार (गढ़वा) : उपायुक्त गढ़वा के निर्देश पर जिला सहकारिता पदाधिकारी अमृता कुमारी ने केतार पैक्स का औचक निरीक्षण किया। जिला सहकारिता पदाधिकारी अमृता कुमारी के समक्ष किसानों ने कहा कि पैक्स चुनाव 2013-14 में होने के बाद दुबारा अभी तक नहीं किया गया है। जिस पर जिला सहकारिकता पदाधिकारी अमृता कुमारी ने कहा कि 2017 में पैक्स का चुनाव कर दिया गया है।
जिला सहकारिता पदाधिकारी अमृता कुमारी से किसान नीलेश प्रसाद, रमेश दुबे, विश्व्नाथ प्रसाद, राम विलास प्रजापति, शिवदत्त मेहता, जयमाल प्रसाद, प्रमोद जायसवाल सहित दर्जनों किसानों ने यूरिया खाद्य को 320 से लेकर 340 रूपये तक पैक्स अध्यक्ष द्वारा विक्री करने सहित रसीद नही देने की लिखित शिकायत की।
वही प्रगतिशील किसान के अध्यक्ष रामविचार साहू ने समय से पहले खाद को पैक्स अध्यक्ष द्वारा कालाबाजारी करने, निर्धारित मूल्य से अधिक यूरिया खाद देने, किसानों को स्लिप नही देने सहित विभाग की मिलीभगत का भी आरोप लगाया।
जिला सहकारिकता पदाधिकारी अमृता कुमारी ने पैक्स सचिव असर्फी पाल से पैक्स की देख रेख सहित मासिक बैठक के बारे में पूछ-ताछ की। पैक्स अध्यक्ष अमरनाथ जायसवाल ने बताया कि खरीफ फसल के लिए 100 टन यूरिया खाद, 10 टन डीएपी, 25 टन एनपीके बिभाग द्वारा आवंटन प्राप्त हुआ है। किसानों का कहना था कि किसानों को यूरिया खाद मिला ही नहीं।
इस मौके किसान विजयमल पाल, सुरेश प्रसाद, कुञ्ज बिहारी जायसवाल, शंकर मेहता, नवीन पाल, गोरख पाल, विद्या प्रसाद, भोला सिंह सहित सैकड़ों किसान उपस्थित थे।