:श्री वंशीधर नगर/गढ़वा
: श्री बंशीधर नगर- प्रखंड संसाधन केन्द्र अधौरा में बुधवार को स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग झारखंड सरकार और झारखंड शिक्षा परियोजना गढ़वा के निर्देश पर स्कूल रुआर, 2023-2024 बैक टू स्कूल कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला का शुभारंभ प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी विजय पांडेय,प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी तहमीना प्रवीण,बीआरपी श्रीकांत चौबे,सीआरपी संजय कुमार सिंह,शिक्षक अनिल कुमार विश्वकर्मा, अविनाश कुमार,अखिलेश प्रसाद,राजनाथ राम ने संयुक्तरूप से दीप प्रज्जलित कर किया.कार्यशाला को सम्बोधित करते हुये प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी विजय पांडेय ने स्कूल रुआर कार्यक्रम से संबंधित जानकारी विस्तार से दिया. उन्होंने कहा कि 6-18 आयुवर्ग के नामांकित सभी बच्चों की उपस्थिति सुनिश्चित करना ही रुआर कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है.उन्होंने विद्यालय से बाहर रह रहे बच्चों का शत प्रतिशत नामांकन एवं उपस्थिति सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया.उन्होंने कहा की सभी प्रधानाध्यापक विद्यालय स्तर पर इस कार्यक्रम का आयोजन 22 जून को करेंगे.इस कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंधन समिति व माता समिति के सदस्य उपस्थित रहेंगे.उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम को गंभीरता से लेते हुये हरहाल में लागू करना है. शिक्षक अविनाश कुमार सिन्हा ने रुआर कार्यक्रम को सहज तरीके से विस्तार पूर्वक बताया. कार्यशाला में बीआरपी श्रीकांत चौबे, प्रकाश कुमार सिंह ,सीआरपी प्रशांत कुमार देव, शोभा पांडेय, सुबोध कुमार, प्रधानाध्यापक अखिलेश प्रसाद, प्रीति सिंहा,बिनोद ठाकुर, अलीम अंसारी, अनूप कुमार विश्कर्मा ,ज्ञान प्रकाश,मदन राम,मुनेश्वर मेहता, रागिनी कुमारी, ममता कुमारी ,अरुण कुमार, नित्यानंद तिवारी ,उदय कुमार, निर्मल राम , बैजनाथ उरांव सहित सभी प्रधानाध्यापक उपस्थित थे.

गढ़वा, जिले के सोन नदी नाव घाट में हुए मनमानी के खिलाफ स्थानीय लोगों ने आक्रोश व्यक्त किया है।
हरिहरपुर नाव घाट पर ग्रामीणों ने एकत्रित होकर मनमाने तरीके से हुए घाट की बंदोबस्ती के खिलाफ आक्रोश व्यक्त करते हुए स्थानीय युवा समाजसेवी विकास दुबे के समक्ष अपनी समस्याओं को रखा। स्थानीय ग्रामीणों ने कहा कि स्थानीय वीडियो, सीओ, प्रमुख, जिला परिषद अध्यक्ष ने अपने चहेते लोगों से मिलकर मनमाने तरीके से घाट का बंदोबस्ती कराया है। स्थानीय ग्रामीणों ने कहा कि इस घाट से 25 परिवार का आजीविका चलता है। लेकिन पदाधिकारी और जनप्रतिनिधि मिलकर अवैध पैसे की उगाही कर कुछ चंद लोगों को बालू घाट का बंदोबस्ती कर दिया इससे करीब 25 परिवारों के समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई।
ग्रामीणों ने आक्रोश व्यक्त किया है। यहां तक कि पदाधिकारियों पर
सेटिंग-गेटिंग का आरोप भी लगाया है।
ग्रामीण अमर चौधरी, रामदेनी चौधरी, मनोज चौधरी, प्रेमचंद्र चौधरी, उमेश चौधरी, राजा चौधरी, मंटू चौधरी, रामप्रीत चौधरी, बिंदू चौधरी, राजकुमार चौधरी, नंदन कुमार चौधरी सहित अन्य ने कहा कि हमलोगों को बार-बार बुलाया जाता था और बिना
कोई कारण बताए डाक को कैंसिल कर दिया था । हमलोग
सिक्यूरिटी की राशि एक लाख 31 हजार एक सौ रुपये पहले ही
जमा कर चुके हैं। वहीं बंदोबस्ती की पूरी राशि लेकर समाहरणालय
पहुंचते हैं। सबसे ऊंची बोली 11 लाख रुपये भी हमलोगों ने बोली
लगाई है। इससे अधिक बोली किसी ने नहीं लगाई । स्थानीय लोगों ने कहा कि बिना ग्राम सभा के वीडियो सीओ प्रमुख अपनी मनमानी तरीके से दो लोगों को घाट आवंटित कर दिया जब हम लोगों ने उसके बारे में सवाल किया अधिकारियों का कहना था कि जो होना था हो गया अब कुछ नहीं होगा ग्रामीणों की समस्या सुनने के बाद युवा समाजसेवी विकास दुबे ने कहा कि जिले में अराजकता बढ़ गई है रिश्वत का बोलबाला है हर जगह पर पैसा क्यों गाय की जा रही है उन्होंने कहा कि इस घाट से 25 घरों का आजीविका चलता है उसके बाद भी कुछ अधिकारी कुछ जनप्रतिनिधि अपने स्वार्थ सिद्ध करने के लिए यहां के गरीब नाविकों का रोजगार छीनने का काम किया है उन्होंने कहा कि स्थानीय ग्रामीणों की मांग पर अगर प्रशासन प्रचार नहीं करती है तो आगे उग्र आंदोलन किया जाएगा जिला परिषद सदस्य ने कहा कि हरिहरपुर गांव घाट की बंदोबस्ती में स्थानीय जनप्रतिनिधियों का भी अवहेलना किया गया मनमाने ढंग से नाव घाट किसी खास लोगों का बंदोबस्त कर देना स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं प्रशासन के कार्यशैली पर सवाल खड़ा करता है उन्होंने कहा कि किसी भी परिस्थिति में यहां के लोग इस तरह के भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं करेंगे उनका के बंदोबस्त किया गया आंदोलन होगा स्थानीय प्रशासन होगी।