:
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस में मौके पर योग कार्यक्रम का किया गया आयोजन, उपायुक्त समेत पदाधिकारी, कर्मियों, चिकित्सक एवं स्थानीय नागरिकों ने किया योग।
आज 9वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस में मौके पर जिला आयुष समिति एवं जिला स्वास्थ्य समिति गढ़वा के संयुक्त तत्वधान में वासुधैव कुटुम्बकम के लिए योग, हर आंगन योग की थीम पर जिला, प्रखंड एवं पंचायत स्तर पर वृहद रूप से योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें काफी संख्या में स्थानीय नागरिक समेत पदाधिकारी एवं कर्मियों ने भाग लिया। इसी कड़ी में टाउन हॉल गढ़वा के मैदान में जिला स्तर पर योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि उपायुक्त गढ़वा, शेखर जमुआर ने भाग लिया एवं जिलावासियों, पदाधिकारी/कर्मियों संग योग किया।
कार्यक्रम में पतंजलि योग समिति के योग गुरु, अरुण कुमार मिश्र उर्फ फलारी बाबा द्वारा सभी को योग के फायदे बताते हुए उन्हें विभिन्न योगासन कराया गया। इनमें मुख्य रूप से अलोम विलोम, भद्रासन, भुजंगासन, सूर्य नमस्कार, कपालभाति समेत अन्य योगासन कराते हुए इनके फायदे बताए गए। पूरे योगासन के दौरान लोगों में भी योग के प्रति रुचि दिखी।*
*कार्यक्रम में मंच से संबोधित करते हुए उपायुक्त ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को लेकर कई महत्वपूर्ण बातें कहीं एवं स्वास्थ्य शरीर के लिए योग की भूमिका अहम बताया। उन्होंने आमजनों से अपील करते हुए अपने दिनचर्या जीवन में योग को जोड़ने को कहा। जिससे स्वास्थ्य शरीर एवं निरोग जीवन की प्राप्ति हो सके।
उपायुक्त ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर पूरे गढ़वा जिला में इसे विभिन्न प्रखंड एवं पंचायत स्तर पर मनाया जा रहा है, जिससे लोग इसकी महत्ता को समझे और प्रतिदिन योग कर निरोग रह सके। अंतरराष्ट्रीय योग का यह मुख्य कार्यक्रम प्रातः 7 बजे से 7.45 तक चला। कार्यक्रम के अंत में गढ़वा जिला को नशामुक्त रखने को लेकर सभी से संकल्प एवं शपथ भी दिलाई गई। योग कार्यक्रम के इस सफल आयोजन को लेकर पतंजलि एवं आयुष चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कृष्ण कुमार एवं अन्य संबंधित की प्रशंसा की गई। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर आयोजित इस मुख्य कार्यक्रम में अनुमंडल पदाधिकारी गढ़वा, राज महेश्वरम, सिविल सर्जन, डॉ अनिल कुमार, स्थापना उप समाहर्ता, अरुण उंराव, जिला जन संपर्क पदाधिकारी, साकेत कुमार पांडेय, जिला योजना पदाधिकारी, संजीव कुमार सिंह समेत उपाधीक्षक सदर अस्पताल, डीपीएम जेएसएलपीएस, काफी संख्या में स्थानीय नागरिक एवं पदाधिकारी/कर्मी/चिकित्सक ने भाग लिया।

श्री बंशीधर नगर-
स्थानीय ट्रोमा सेंटर में बुधवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया.योग दिवस का शुभारंभ अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ सुचित्रा कुमारी,आयुष चिकित्सक डॉ रामानुज प्रसाद,डॉ कैसर आलम,नेत्र सहायक नागेश्वर प्रसाद सिंह ने संयुक्तरूप से दीप प्रज्वलित कर किया.इस अवसर पर अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ सुचित्रा कुमारी ने कहा कि शरीर को स्वस्थ रखने के लिये योग करना आवश्यक है.उन्होंने कहा कि योग करने से कई शरीर स्वस्थ रहता है,साथ ही कई बीमारियों को दूर करने में सहायक होता है.उन्होंने उपस्थित लोगों से योग को अपने दिनचर्या में शामिल करने का आग्रह किया.योग प्रशिक्षक प्रियंका देवी,सुनैना देवी व शशि कुमार चौधरी ने लोगो को अनुलोम-विलोम,भस्त्रिका,कपाल भांति,पवनमुक्तासन,भुजंगासन,ताड़ासन,वक्रासन,वज्रासन सहित अन्य प्राणायाम व आसन का अभ्यास कराया.मौके पर कार्यालय सहायक राजेश कुमार,अशफाक अहमद,अमर कुमार जायसवाल,सेवा निवृत्त शिक्षक काशी महतो,अनुरंजन कुमार पांडेय,सुषमा गुप्ता,हेमराज,राजा बाबू,केदार प्रसाद,मनोज कुमार,सरिता देवी,पुष्पा देवी, खुशबू कुमारी सहित अन्य उपस्थित थे.
श्री बंशीधर नगर
-प्रखंड कार्यालय परिसर में नवम अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रवण राम की अध्यक्षता में योग शिविर का आयोजन किया गया.योग प्रशिक्षक सह प्रखंड समन्वयक कौशल कुमार ने प्रखण्डकर्मियो को अनुलोम-विलोम,कपालभाति, भ्रामरी उदगीत, ध्यान योग के साथ साथ वज्रासन,पवन मुक्तासन,मण्डूकासन सहित अन्य योग व योग से होने वाले स्वास्थ्य लाभ की जानकारी देते हुये अभ्यास कराया.इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रवण राम ने कहा कि योग मनुष्य को जीवन जीने की कला सीखाता है.योग करने से मनुष्य का शरीर व मन दोनों स्वस्थ रहता है.उन्होंने कहा कि स्वस्थ रहने के लिये योग को अपने दिनचर्या में शामिल करें.प्रत्येक दिन एक घण्टा योग करना आवश्यक है. उन्होंने कहा कि योग को जीवनपर्यंत अपनाकर बेहतर स्वास्थ्य रखने के लिये प्रखंड कर्मियों को प्रेरित किया. मौके पर प्रधान सहायक अनिल कुमार सिंह,जेएस एल पी एस बीपीएम धनन्जय कुमार,मनरेगा बीपीओ राजदीप कुमार,कनीय अभियंता जितेंद्र कुमार,पंचायत सचिव बिरेन्द्र कुमार सिंह सहित प्रखंड व पंचायत स्तरीय कर्मी उपस्थित थे.

मझिआंव
मझिआंव बरडीहा में मनाया गया विश्व योगा दिवस: मझिआंव एवं बरडीहा प्रखंड क्षेत्र में बुधवार को विश्व योगा दिवस को लेकर मनाया गया ।
जिसमें मझिआंव प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर ,थाना परिसर, एवं बरडीहा प्रखंड सह अंचल परिसर, थाना परीसर,+2हाई स्कूल परिसर, आर के पब्लिक स्कूल ,मुद्रीका सिंह उच्च विद्यालय परिसर , गायत्री शक्तिपीठ परिसर सहित सरकारी गैर सरकारी संस्थानों में मनाया गया।जिसमें अनुलोम विलोम ,ब्रज आसन सहित अन्य योगा कराया गया।तथा दोनों प्रखंड के सभी पंचायत सचिवालयों मे मनाया गया।इस मौके पर पुलिस इंस्पेक्टर राजीव कुमार, थाना प्रभारी कमलेश कुमार महतो, संतोष कुमार पांडेय,एस आई विकास कुमार,पंकज सिंदुरिया, पांडेय, मुकेश पांडेय शैलेश कुमार,नाजिर जितेंद्र सिंह, आर के पब्लिक स्कूल के प्राचार्य राजेश कुमार पांडेय सहित अन्य लोग उपस्थित थें।
अधौरा
प्रखंड के अधौरा ग्राम स्थित आरके पब्लिक स्कूल में बुधवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग शिविर का आयोजन किया गया.योग शिविर में विद्यालय के बच्चों ने योगासन मुद्रा में अपने आप को प्रदर्शित किया.इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य एलके ओझा ने बच्चों को योग से होने वाले लाभ के बारे में विस्तार से जानकारी दिया.उन्होंने कहा कि योग शिक्षा का ही एक बहुमूल्य अंग माना गया है.योग से शारीरिक एवं मानसिक दोनों का विकास होता है.योग शिविर में विद्यालय के शिक्षक, शिक्षकेतर कर्मी तथा छात्र छात्राएं उपस्थित थे .
एसपीडी कॉॅलेज में एनएसएस गढ़वा
नौवें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर बुधवार को स्थानीय सूरत पाण्डेय डिग्री कॉलेज, गढ़वा में महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई (एनएसएस) के तत्वावधान में योग कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस मौके पर योग प्रशिक्षकों के द्वारा योग के गुर सिखाए गए। कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर प्राचार्य प्रो रवीन्द्र कुमार द्विवदी, वरिष्ठ प्राध्यापक प्रो. विवेकानंद उपाध्याय, प्रो. निकलेश चौबे, डा. बिनोद द्विवेदी ने दीप प्रज्वलित कर किया।
अपने उद्बोधन में प्राचार्य प्रो. द्विवेदी ने कहा कि जीवन में निरोग रहने के लिए योग आवश्यक है। वर्तमान व्यस्तम जीवन में हमें अपने शरीर को स्वस्थ्य रखने के लिए योग एक बेहतरीन उपाय है। प्रो. विवेकानंद ने योग के फायदे बताए। वहीं प्रो. निकलेश चौबे ने भी योग पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो. कमलेश कुमार सिन्हा ने किया। इस मौके पर महाविद्यालय के योग प्रशिक्षक प्रो. बिरेन्द्र पाण्डेय एवं डा. चन्द्र कुमार के निर्देशन में योग कराया गया।
योग के अर्न्तगत मुख्य रुप से अनुलोम-विलोम, सूर्य नमस्कार, कपाल भांति, भस्त्रिका, शिर्षासन, पवन मुक्त आसन, अग्निसार आदि आसन कराये गये व इसके लाभ भी बताए गये। साथ ही बच्चों व शिक्षकों को विभिन्न प्रकार के व्यायाम भी कराए गए। इस अवसर पर डा. उमेश सहाय, प्रो. दिवाकर चतुर्वेदी, प्रो. अखिलेश कुमार शुक्ला, प्रो. हिमांशु भूषण जरुहार, प्रो. अजय सिंह, प्रो. शारदा कुमारी, प्रो. नीलम गुप्ता, प्रो. किरण कुमारी, प्रो. संजय केशरी, प्रो. अखिलेश पाठक, प्रो. सत्यदेव कुमार, चन्द्रकान्त सिंह, ब्रजेश सिंह, अखिलेश तिवारी, सुबोध पाठक, सचिन चौबे, सुधीर पाठक, अनित तिवारी, सकेन्द्र चौधरी, कुश चौबे समेंत अन्य उपस्थित थे।
रामवासी कुंवर धर्मशाला टंडवा
9 वॉ अंतर्राष्ट्रीय विश्व योग दिवस के अवसर पर रामवासी कुंवर धर्मशाला देवी धाम रोड टंडवा में भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल के अध्यक्ष उमेश कश्यप की अध्यक्षता में योग शिविर का आयोजन किया गया जिसमें पतंजलि योगपीठ से प्रशिक्षक बहन प्रगति कुमारी एवं बहन ज्योति कुमारी के द्वारा सभी को योग कराया गया योग के माध्यम से इन्होंने पूरे जिला वासियों को यह संदेश दिया कि आज पूरा विश्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा आज 21 जून को योग दिवस के रूप में मनाने का घोषणा किया गया था आज के दिन पूरा विश्व योग कर रहा है,योग करने से बीमारियों का निदान होता है शरीर स्वस्थ रहता है!
हम सभी को नियमित योग करना चाहिए ।
मौके पर भारतीय जनता पार्टी पलामू संसदीय क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी जवाहर पासवान ओबीसी मोर्चा के जिला महामंत्री रविंद्र जयसवाल वार्ड पार्षद सविता देवी नगर मंडल महामंत्री यशवंत मिश्रा शुभम केसरी विवेक कश्यप राजकुमार गुप्ता सुनील गुप्ता दीपक कुमार टिंकू गुप्ता नेहा कुमारी सुषमा कुमारी प्रमिला देवी नैना देवी प्रतिमा कुमारी आदि उपस्थित थे ।
सगमा
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में प्रखण्ड के सभी सरकारी व गैरसरकारी संस्थाओं में योगाभ्यास किया गया ।
इस अवसर पर प्रखण्ड कार्यलय में बीडीओ सत्यम कुमार तथा पंचायत भवन पर मुखिया के अगुवाई में कार्यक्रम आयोजित हुआ ।
इसके तहत योग के विभिन्न मुद्राओं का अभ्यास कर लोगो ने योग भगाए रोग का संदेश दिया ।
इस क्रम में मुख्यरूप से कपालभाति अनुलोम विलोम भस्त्रिका सूर्यनमस्कार का अभ्यास किया गया ।
इस अवसर सभी तरह के विद्यालय में भी शिक्षकों के नेतृत्व में छात्र छात्राओं को योग के विभिन्न मुद्राओं की जानकारी दी गई ।
प्रखण्ड कार्यालय में आयोजित योभ्यास कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बीडीओ सत्यम कुमार ने कहा कि योग भारत का प्राचीन विधा है इसे अपनाकर आप पूरीतरह से फिट व तंदरुस्त राह सकते है इसे प्रतिदिन करने वालो को रोग प्रतिरोधक छमता बढ़ जाता है जिससे आपका इम्युनिटी में बढ़ोतरी होता है ।
इस मौके पर पंचायत भवन सगमा सोनडीहा बीरबल घघरी कटहर कला के मुखिया मुख्यरूप से उपस्थित थे ।
साथ ही बीरबल गांव में भी श्रीराम सेवा समिति के तत्वाधान में योगाभ्यास कर लोगो को प्रतिदिन योग करने का संदेश दिया गया ।
ऑक्सफ़ोर्ड पब्लिक गढ़वा
गढ़वा नारायणपुर स्थित ऑक्सफ़ोर्ड पब्लिक स्कूल में विश्व योग दिवस मनाया गया, विद्यालय के सभी शिक्षकों ने योग किया, साथ ही विद्यालय के सभी वर्ग के बच्चों क़ो ऑनलाइन के माध्यम से जोड़कर योग करवाया और योग की विशेषताओं के बारे में बतलाया गया। विद्यालय के योग शिक्षक अलोक सर ने सूर्य नमस्कार के साथ वज्रासन, तडासन, वृक्षसन इत्यादि योग के असनों क़ो करवाकर। इससे होने वाले लाभ क़ो भी बतलाया गया,योग शिविर समाप्ति के अंत में विद्यालय के प्राचार्य, डॉ एस एन जेम्स ने सभी शिक्षकों और विद्यार्थियों क़ो सम्बोधित करते हुए कहाँ की योग से स्वास्थ्य, लम्बीआयु, सुख की प्राप्ति होती हैँ निरोगी होना परम भाग्य हैँ और स्वास्थ्य से अन्य सभी कार्य सिद्ध होते हैँ, इसलिए योग जीवन की महत्वपूर्ण हिसा हैँ, प्रत्येक व्यक्ति क़ो इसे अपने जीवन में उतरना चाहिए, शास्त्रों में कहाँ गया हैँ ‘‘ योग कर्मसु कौशलम् ’’ के साथ वसुधैव कुटुंबकम का भी परिकल्पना योग हैँ, योग दिवस के अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक, सुमित, वेदव्रत, अमित, सत्यप्रकाश, सूरज, आलोक, प्रत्युश,रागनी, अंजली, कविता, रश्मि, नेहा, सोनी,शबनम इत्यादि शिक्षकों के साथ विद्यालय के अन्य कर्मचारी भी उपस्थित थे।