मेराल : योग दिवस के अवसर पर मेराल प्रखंड मुख्यालय के विभिन्न स्थानों पर योग एवं प्राणायाम शिविर का आयोजन किया गया।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में आयुष चिकित्सक डॉक्टर राकेश द्वारा लोगों को योग एवं प्राणायाम कराया गया तथा इससे होने वाले लाभ के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। पतंजलि योग समिति के अध्यक्ष बलराम शर्मा द्वारा थाना प्रभारी नीतीश कुमार के नेतृत्व में थाना परिवार के साथ-साथ कई गणमान्य लोगों ने योग एवं प्राणायाम किया।
बलराम शर्मा द्वारा लोगों को कपालभाति, अनुलोम विलोम, भस्त्रिका, मंडूकासन, ताड़ासन, अर्ध चक्रासन, पादासन, सूर्य नमस्कार के साथ यौगिंग इत्यादि कराया गया। हॉस्पिटल परिसर में प्रभारी डॉ वीरेंद्र कुमार डॉ अनिल साहू डॉ राकेश कुमार सुशील कुमार प्रधान सहायक हुमायूं कबीर प्रखंड के प्रधान सहायक सुनील कुमार के अलावे थाना परिसर में भाजपा नेता संजय भगत, मुखिया राम सागर मेहता, डॉक्टर लाल मोहन, राजू दुबे विकास कुमार द्विवेदी अरुण शुक्ला पवन कुमार मृत्युंजय पांडे सत्या शर्मा प्रमोद राम मुन्ना चौधरी इत्यादि शामिल थे।