कांडी : कांडी प्रखंड कार्यालय पर सोमवार को बीडीओ जोहन टूडू ने अंचल कर्मचारियों के साथ बैठक कर कांडी बाजार की भूमि को अतिक्रमण मुक्त करने हेतु राजस्व कर्मचारी व अंचल अमीन को सीमांकन करने का निर्देश दिया।
विदित हो कि कांडी बाजार की 4 एकड़ 84 डिसमिल भूमि को स्थानीय लोगों द्वारा झुग्गी झोपड़ी निजी मकान व दुकान बनाकर अतिक्रमण कर लिए जाने को लेकर गढ़वा उपायुक्त राजेश कुमार पाठक द्वारा कांडी बीडीओ को निर्देश दिया गया कि अविलंब कांडी बाजार की भूमि को चिन्हित कर अतिक्रमण मुक्त कराया जाए।
इस संबंध में बीडीओ जोहन टुडू ने बताया कि अतिक्रमण करने वाले 67 स्थानीय लोगों के खिलाफ पूर्व में पहला नोटिस भेज कर स्वेच्छा पूर्वक सरकारी भूमि से निजी संपत्ति को हटाने का निर्देश दिया गया था।
परंतु अभी तक किसी व्यक्ति ने भी सरकारी भूमि से अपने निजी संपत्ति हटाकर बाजार की भूमि को अतिक्रमण मुक्त नहीं किया। जिसको लेकर बीडीओ सह अंचल पदाधिकारी ने राजस्व कर्मचारी सीआई व अंचल अमीन को निर्देश देते हुए कहा कि अविलंब बाजार की भूमि को सीमांकन कर अतिक्रमण मुक्त कराया जाए।
बैठक में सीआई आशिष करकाटा, कर्मचारी राजेश त्रिपाठी दीपक कुमार मोहम्मद वसीम अंसारी आमीन धर्मदेव राम के अलावा अन्य कई लोग मौजूद थे।