मेराल (गढ़वा) : मेराल थाना क्षेत्र के हासनदाग गांव में गत करीब 5 माह तक ट्रांसफार्मर खराब रहने के बाद नया ट्रान्सफर्मर लगाये जाने के बाद भी बिजली की समस्या दुर नहीं हो सकी। ग्रमीणों ने बताया कि करीब पांच माह तक बिजली रहने के बाद बिजली विभाग द्वारा 22 अगस्त को नया ट्रांसफार्मर हासनदाग के ग्रामीणों को मिला था। बिजली विभाग के मिस्त्री द्वारा ट्रांसफार्मर को कनेक्शन करने के बाद वह खराब पाया गया।
ग्रामीणों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि बिजली विभाग के पदाधिकारी की घोर लापरवाही के कारण खराब ट्रांसफार्मर को नए ट्रांसफार्मर बताकर दिया गया। इसमें जेएमएम के लोगों ने भी ट्रांसफार्मर दिलवा कर कामयाबी मान खुद अपनी पीठ थपथपा रहे थे, लेकिन खराब ट्रांसफार्मर दिलवा कर भोले भाले ग्रमीणों का विश्वास तोड़ अपने विफलता को साबित किया।