रमना : रमना प्रखंड में कोरोना महामारी को लेकर भारत पेट्रोलियम ने व्हाट्सअप के माध्यम से गैस सिलिंडर की बुकिंग सुविधा शुरू की है। इसके लिए ग्राहकों को जागरूक किया जा रहा है।
उक्त जानकारी स्थानीय भव्य धारा भारत गैस एजेंसी के प्रोपराइटर प्रवीण कुमार ने दी है। उन्होंने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रसार की रोक थाम के लिए डिजिटल बुकिंग और डिजिटल भुगतान को प्रोत्साहित किया जा रहा है। इसके लिए उपभोक्ता को व्हाट्सअप नम्बर 1800224344 पर हाय या हैलो लिखकर मैसेज सेंड करने पर गैस सिलिंडर की बुकिंग हो जायेगी। साथ ही गूगल पे, फोन पे या यूपीआई के माध्यम से डिजिटल राशि भुगतान करने पर गैस सिलिंडर होम डिलीवरी के तहत उपलब्ध करा दी जायेगी।
उपभोक्ताओं के लिए उक्त सभी सुविधाएं एक अगस्त से प्रारम्भ कर दिया गया है।
मौके पर मैनेजर किशोर कुमार,रितेश कुमार एवं अभिषेक कुमार मौजूद थे।