खरौंधी : प्रत्येक वर्ष के भांति इस वर्ष भी भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव मनाया गया। प्रत्येक साल के भांति इस साल कोरोना महामारी के कारण व्रतियों की संख्या कम रही।
बताते चलें कि अध्यक्ष दिनेश कुमार प्रजापति के द्वारा कोरोना महामारी को देखते हुए सभी व्रतियों से आग्रह किया गया था कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कोरोना महामारी पर विजय प्राप्त किया जा सकता है तथा इसका ध्यान रखते हुए पूजा अर्चना संपन्न किया जाय।
पूजा कार्यक्रम को सफल बनाने में अमरेश कुमार पासवान, उत्तम कुमार मेहता, रिंकू कुमार प्रजापति, गोलू कुमार मेहता, सत्येंद्र कुमार प्रजापति, संजय कुमार राम, उपेंद्र कुमार राम, नीतीश कुमार पासवान, सनी कुमार मेहता आदि का सराहनीय योगदान रहा।