बंशीधर नगर : ऊर्जा वितरण निगम लिमिटेड मेदनीनगर के महाप्रबंधक सह मुख्य अभियंता को आवेदन देने के दो दिन बाद महदेइया विधुत उप केंद्र में पांच एमबीए का अतिरिक्त पावर ट्रांसफार्मर चालू किए जाने पर आम आदमी पार्टी के नेता मंटू पांडेय ने विभाग के अधिकारियों को बधाई दिया है।
उन्होंने कहा कि विगत 6 माह पूर्व महदेईया पावर स्टेशन में 5 एमवीए का ट्रांसफार्मर लगाया गया था लेकिन उसे चालू नहीं किया गया था जिसके कारण लो वोल्टेज की समस्या बनी रहती थी।उपभोक्ताओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। दो दिन पूर्व महाप्रबंधक को दिए गए मांग पत्र के आलोक में उन्होंने तत्काल संज्ञान लेते हुए संबंधित अधिकारियों को उक्त पावर ट्रांसफार्मर को जल्द चालू कराने का निर्देश दिया था।
बुधवार को विद्युत विभाग के सहायक अभियंता सुभाष प्रसाद, कनीय अभियंता शिवम पांडेय सहित अन्य अधिकारियों द्वारा विधिवत पूजा अर्चना कर पावर ट्रांसफार्मर को चालू कर दिया गया। पावर ट्रांसफार्मर के चालू होने से अब लो वोल्टेज की समस्या नहीं रहेगी। वहीं लोगों को गुणवत्तापूर्ण बिजली की आपूर्ति हो सकेगी।