भवनाथपुर :
गढ़वा जिला के दश आदिवासी लड़कियों को नौकरी दिलाने के बहाने कश्मीर में बंधक बनाया की खबर विभिन्न अखबारों में प्रकाशित होने के बाद एवं एक आदिवासी लड़की की मां के द्वारा गढ़वा पुलिस अधीक्षक को आवेदन देकर खोजबीन करने की गुहार लगाने के बाद।
मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक गढ़वा ने भवनाथपुर पुलिस को जांच पड़ताल करने की आदेश दिया। आदेश के बाद भवनाथपुर पुलिस ने लड़की की मां शांति कुंवर से प्राप्त आवेदन पर थाना कांड संख्या 198/22 दिनांक 24/12/2022 धारा 342/365/370 भा.द.वी. दर्ज किया। जिसके बाद पुलिस अधीक्षक गढ़वा ने अपह्रता को बरामदगी के लिए एक टीम गठित किया। गठित की टीम के द्वारा अपह्रता को उत्तर प्रदेश के नोएडा सेक्टर 58 से बरामद किया गया।
बरामदगी के बाद घटना के संबंध में पूछताछ किया गया। अपह्रता ने बताइए हम अपनी पढ़ाई भवनाथपुर कस्तूरबा आवासीय विद्यालय से पूरी करने के बाद गढ़वा में कपड़ा दुकान मे हर काम कर रहे थी।वही मेरी मुलाकात अभय यादव से हुई। जिसके साथ प्रेम प्रसंग मैं आकर दिल्ली चले। अभय यादव के साथ विवाह कर अपना परिवारिक जीवन व्यतीत कर रहे हैं। मेरी एक छः माह की लड़की भी है। मेरी बात हमेशा अपने घर वालों के साथ होते ही रहती थी कुछ दिन पहले मेरी बात जीजा सुरेंद्र के साथ हंसी मजाक में इस संबंध में बात हुई थी। जिसके बाद मेरे घरवाले बिना जाने समझे केस मुकदमा कर दिए जिसकी मुझे कोई जानकारी नहीं है। मैं अपने परिवार के साथ शांतिपूर्ण जीवन व्यतीत कर रही हूं।
कहा कि अन्य लड़कियों के बंधक बनाए जाने के मामले गलत है।थाना प्रभारी सतीस महतो ने भी पुष्टि करते हुए बताया कि लड़की के स्वजन द्वारा गलत जानकारी अन्य नंव लड़कियों के बारे में दिया था ।