गढ़वा : विगत 29 जुलाई को गढ़वा जिले के नगर उंटारी थाने के बरईटांड़ जंगल में, दो पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश के नाबालिक लड़कियों के साथ गैंगरेप के मामले में गढ़वा पुलिस ने सभी साथ आरोपियों को गिरफ्तार कर ली है। पुलिस ने इस दौरान घटना के दिन प्रयुक्त किए गए तीनों बाइक भी बरामद किया है।
जानकारी देते हुए जिले के पुलिस अधीक्षक एस श्रीकांत राव खोतरे ने बताया कि पुलिस ने इस गैंगरेप कांड में अंतर लिप्त सभी सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। इनमें श्री बंशीधर नगर थाना के चेचरिया के सद्दाम आलम उर्फ सद्दाम सौदागर उर्फ मुख्तार आलम, विक्की खान, जावेद खान उर्फ भोला खान, अली राजा, श्री बंशीधर नगर के बिशनपुरा के सुफरैल खान, सायद खान तथा नेयामत खान का नाम शामिल है
इस संबंध में पुलिस अधीक्षक श्री खोतरे ने बताया कि दुष्कर्म के दौरान पीड़िता से लूटे गए आधार कार्ड तथा उस दौरान उक्त आरोपियों द्वारा उपयोग में किए गए 3 मोटरसाइकिल भी बरामद किया गया है।
उन्होंने बताया कि दरअसल पीड़िता की ओर से 12 लोगों के खिलाफ गैंगरेप का मामला विगत 29 जुलाई को दर्ज कराई गई थी। इसके लिए श्री बंशीधर नगर के डीएसपी अजीत कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित कर जब गैंगरेप कांड का अनुसंधान किया गया तो पता चला कि इसमें सात उक्त सभी आरोपी ही शामिल थे। जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।